Logo
ब्रेकिंग
CBSE के 10वीं रिजल्ट में राधा गोविंद स्कूल के वि‌द्यार्थियों ने अच्छा परीक्षाफल लाकर किया वि‌द्यालय ... पीएम जनमन योजना अंतर्गत रामगढ़ जिले में 46 बिरहोर परिवारों को दिया गया आवास योजना का लाभ। राधा गोविंद स्कूल के स्टूडेंट्स ने बेहतर परिणाम से किया वि‌द्यालय का नाम रोशन श्री कृष्ण विद्या मंदिर के बच्चों ने सफलता का परचम लहराया रांची एक्सप्रेस के ब्यूरो चीफ अनिल विश्वकर्मा के पिता महेश विश्वकर्मा का निधन आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार

जहां लोड बढ़ा है, वहां चलाएं अभियान, लाइनों का सुधार कार्य भी शीघ्र खत्म करने के आदेश

ग्वालियर। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक ने शनिवार को ग्वालियर रीजन के कार्यों की वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से समीक्षा की। प्रबंध संचालक ने कहा कि उन फीडरों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जाए, जहां गत वर्ष की तुलना में लोड बढ़ा है। इन क्षेत्रों में विजिलेंस टीम को भेजा जाए और व्यापक पैमाने पर चेकिंग कराई जाए। साथ ही संधारण कार्य को शीघ्र खत्म किया जाए, जिससे आंधी व बारिश में बिजली आपूर्ति का अवरोध कम रहे।

प्रबंध संचालक ने निर्देशित किया कि गंभीर शिकायतों का तत्काल निराकरण और कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। समय-सीमा के प्रकरणों का निराकरण निर्धारित समय में सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने मैदानी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी स्तर पर कार्मिकों के स्थानांतरण आवेदन उचित माध्यम से प्राप्त होने चाहिए। कार्यालयों में बैठे अधिकारियों की सूची जल्द से जल्द तैयार की जाए, जिससे इनकाे चेकिंग कार्य में तत्काल नियुक्त किया जा सके। मानसून पूर्व के सभी रख-रखाव जल्दी पूर्ण कर लिए जाएं ताकि आंधी-तूफान आने की दशा में विद्युत अवरोध कम से कम हो। अप्रैल माह एवं मई माह में गर्मी निरंतर बढ़ेगी। इसलिए उपभोक्ताओं की खपत के आधार पर बिल अधिक आएंगे।इसके लिए बिलिंग करते समय हर स्तर पर सावधानी रखी जाए तथा उपभोक्ताओं को सही रीडिंग के बिल भेजे जाएं। बैठक में महाप्रबंधक व उप महाप्रबंधक मौजूद थे।

आज बिजली कटौतीः बिजली कंपनी 4 अप्रैल को अलग-अलग क्षेत्रों में सुधार कार्य करेगी। सुबह 11 बजे से 1 बजे तक रेसकोर्स रोड, वीआइपी बंगले, स्टेशन बजरिया, कृषि कालोनी, आफिसर कालोनी आदि जगहों पर कटौती होगी।