Logo
ब्रेकिंग
CBSE के 10वीं रिजल्ट में राधा गोविंद स्कूल के वि‌द्यार्थियों ने अच्छा परीक्षाफल लाकर किया वि‌द्यालय ... पीएम जनमन योजना अंतर्गत रामगढ़ जिले में 46 बिरहोर परिवारों को दिया गया आवास योजना का लाभ। राधा गोविंद स्कूल के स्टूडेंट्स ने बेहतर परिणाम से किया वि‌द्यालय का नाम रोशन श्री कृष्ण विद्या मंदिर के बच्चों ने सफलता का परचम लहराया रांची एक्सप्रेस के ब्यूरो चीफ अनिल विश्वकर्मा के पिता महेश विश्वकर्मा का निधन आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार

इंदौर शहर में रिकॉर्ड 708 कोरोना संक्रमित मरीज मिले

इंदौर। इंदौर शहर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही। शुक्रवार को पहली बार एक ही दिन में सात सौ से ज्यादा संक्रमित मिले। इस दिन सिर्फ 3867 सैंपलों की जांच हुई। इसमें से 708 संक्रमित निकले। यानी संक्रमण की दर 18.3 प्रतिशत पर पहुंच गई है। इसके पहले सिर्फ अप्रैल-2020 में ही संक्रमण दर इतनी ज्यादा रही थी। शुक्रवार को कोरोना की वजह से शहर में चार मौत भी हुई। इसे मिलाकर इंदौर में अब तक 969 लोग कोरोना से जान गवा चुके हैं। शहर में संक्रमण दर भी बढ़ रही है। अप्रैल के दो दिन में ही 1390 संक्रमित शहर में मिल चुके हैं। शुक्रवार को संक्रमण दर साढ़े 18% के करीब पहुंच गई है। यानी शहर में लगभग हर पांचवा सैंपल संक्रमित निकल रहा है।

और इधर, रंग पंचमी पर 23 हजार से ज्यादा को लगा टीका

इंदौर में पिछले दो दिन से टीकाकरण ने रफ्तार पकड़ ली है। शुक्रवार को इंदौर में सरकारी व निजी अस्पतालों के अलावा टाउनशिप व कालोनियों में कैंप लगाकर भी टीकाकरण किया गया। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग व निजी अस्पतालों की 228 टीमों ने 23 हजार 721 लोगों को टीका लगाया। इसके पूर्व एक अप्रैल को शहर में 31 हजार 923 लोगों को टीका लगाया गया था। शुक्रवार को 60 वर्ष से अधिक उम्र के 5358 बुजुर्गों को पहली डोज और 288 को दूसरी डोज लगी। वहीं 45 वर्ष से अधिक के 16 हजार 778 को पहली डोज और 46 को दूसरी डोज लगी। 400 स्वास्थ्यकर्मियों को पहली डोज और 60 को दूसरी डोज लगी। 726 फ्रंटलाइन वर्कर को पहली डोज और 65 को दूसरी डोज लगी।

डेढ़ लाख बुजुर्गों को टीका लगा : इदौर में शुक्रवार तक 60 साल से अधिक के 1 लाख 49 हजार 196 बुजुर्गों को टीका लग गया। वहीं 45 वर्ष से अधिक के 88 हजार 740 लोगों को अब तक टीका लगा है।