Logo
ब्रेकिंग
ले*वी के लिए ठेकेदारों को धम*की देने वाले पांडे गिरोह के चार अपरा*धी गिर*फ्तार रामगढ़ पुलिस ने लेवी के लिए हमले की योजना बना रहे मुखलाल गंझु को हथियार के साथ किया गिरफ्तार बालू खनिज के अवैध खनन व परिवहन पर 1 हाईवा वाहन को किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज। जरुरतमंदों व गरीबो के लिए 31 अगस्त से शुरू होगा "खाना बैंक" इनलैंड पॉवर लिमिटेड ने कई विद्यालय को दिए वॉटर प्यूरीफायर, सेनेटरी पैड व लगाए पौधे Congress प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का जिला अध्यक्ष जोया परवीन ने किया स्वागत Kids world स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी कलर बेल्ट कराटे ग्रेडेशन के दौरान प्रतिभागियों ने कराटे के तकनीकों का प्रदर्शन किया! सांसद मनीष जायसवाल ने मंडईखुर्द वासियों से किया वादा निभाया Royal mens parlour का बरकाकाना मार्केट कांप्लेक्स में हुआ उद्घाटन!

इंदौर शहर में रिकॉर्ड 708 कोरोना संक्रमित मरीज मिले

इंदौर। इंदौर शहर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही। शुक्रवार को पहली बार एक ही दिन में सात सौ से ज्यादा संक्रमित मिले। इस दिन सिर्फ 3867 सैंपलों की जांच हुई। इसमें से 708 संक्रमित निकले। यानी संक्रमण की दर 18.3 प्रतिशत पर पहुंच गई है। इसके पहले सिर्फ अप्रैल-2020 में ही संक्रमण दर इतनी ज्यादा रही थी। शुक्रवार को कोरोना की वजह से शहर में चार मौत भी हुई। इसे मिलाकर इंदौर में अब तक 969 लोग कोरोना से जान गवा चुके हैं। शहर में संक्रमण दर भी बढ़ रही है। अप्रैल के दो दिन में ही 1390 संक्रमित शहर में मिल चुके हैं। शुक्रवार को संक्रमण दर साढ़े 18% के करीब पहुंच गई है। यानी शहर में लगभग हर पांचवा सैंपल संक्रमित निकल रहा है।

और इधर, रंग पंचमी पर 23 हजार से ज्यादा को लगा टीका

इंदौर में पिछले दो दिन से टीकाकरण ने रफ्तार पकड़ ली है। शुक्रवार को इंदौर में सरकारी व निजी अस्पतालों के अलावा टाउनशिप व कालोनियों में कैंप लगाकर भी टीकाकरण किया गया। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग व निजी अस्पतालों की 228 टीमों ने 23 हजार 721 लोगों को टीका लगाया। इसके पूर्व एक अप्रैल को शहर में 31 हजार 923 लोगों को टीका लगाया गया था। शुक्रवार को 60 वर्ष से अधिक उम्र के 5358 बुजुर्गों को पहली डोज और 288 को दूसरी डोज लगी। वहीं 45 वर्ष से अधिक के 16 हजार 778 को पहली डोज और 46 को दूसरी डोज लगी। 400 स्वास्थ्यकर्मियों को पहली डोज और 60 को दूसरी डोज लगी। 726 फ्रंटलाइन वर्कर को पहली डोज और 65 को दूसरी डोज लगी।

डेढ़ लाख बुजुर्गों को टीका लगा : इदौर में शुक्रवार तक 60 साल से अधिक के 1 लाख 49 हजार 196 बुजुर्गों को टीका लग गया। वहीं 45 वर्ष से अधिक के 88 हजार 740 लोगों को अब तक टीका लगा है।