Logo
ब्रेकिंग
CBSE के 10वीं रिजल्ट में राधा गोविंद स्कूल के वि‌द्यार्थियों ने अच्छा परीक्षाफल लाकर किया वि‌द्यालय ... पीएम जनमन योजना अंतर्गत रामगढ़ जिले में 46 बिरहोर परिवारों को दिया गया आवास योजना का लाभ। राधा गोविंद स्कूल के स्टूडेंट्स ने बेहतर परिणाम से किया वि‌द्यालय का नाम रोशन श्री कृष्ण विद्या मंदिर के बच्चों ने सफलता का परचम लहराया रांची एक्सप्रेस के ब्यूरो चीफ अनिल विश्वकर्मा के पिता महेश विश्वकर्मा का निधन आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार

घर में धधकती मिली शराब की भट्टी, लाहन सड़ाने कमरे में गाड़ रखा था ड्रम, तस्कर गिरफ्तार

जबलपुर। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश दी तो तस्कर के घर शराब बनाई जा रही थी। पुलिस को धधकती हुई भट्टी मिली जिसे नष्ट कर दिया। गया इतना ही नहीं तस्कर ने लाहन सड़ाने के लिए एक कमरे में जमीन में प्लास्टिक का ड्रम गाढ़ा रखा था जिसे पुलिस ने उखाड़ फेंका। कुम्हार मोहल्ला गोरखपुर निवासी अमित सोनकर घर के आंगन में कच्ची शराब के निर्माण के लिए भट्टी लगा रखा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश दी तो भट्टी धधक रही थी जहां कच्ची शराब का निर्माण किया जा रहा था। पुलिस ने भट्टी को क्षतिग्रस्त कर दिया। प्लास्टिक के कुप्पों में 60 लीटर कच्ची शराब मिली। तथा एक कमरे में जमीन में गाड़े गए ड्रम में भरा 200 लीटर लाहन नष्ट किया गया। पुलिस ने शराब तस्कर के खिलाफ आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज किया है।

इधर, गोरखपुर में पिस्टल लिए मिला पाटन का बदमाश: पाटन क्षेत्र का बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की नीयत से गोरखपुर में पिस्टल लेकर घूम रहा था। उसकी हरकत की सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी की और उसे पकड़ लिया। गोरखपुर पुलिस ने बताया कि पड़रिया पाटन निवासी विश्वनाथ सिंह (19) शुक्रवार शाम हाउबाग रेलवे स्टेशन मार्ग पर संदिग्ध हालत में खड़ा था। कुछ लोगों की नजर उसकी कमर पर पड़ी जहां वह पिस्टल खोंसे था। उक्त सूचना पुलिस तक पहुंची जिसके बाद विश्वनाथ की घेराबंदी की गई। थाना प्रभारी सारिका पांडेय ने बताया कि क्राइम ब्रांच व गोरखपुर थाने की संयुक्त टीम ने हाउबाग स्टेशन मार्ग पर दबिश दी। पुलिस टीम को देखकर विश्वनाथ ने भागने का प्रयास किया परंतु उसे दबोच लिया गया। पुलिस ने उसके कब्जे से देसी पिस्टल व दो जिंदा कारतूस जब्त किए हैं। पिस्टल व कारतूस उसे कहां से मिले पुलिस इसका पता लगा रही है।