भोपाल। कोलार इलाके में रहने वाली छात्रा के शादी करने से इंकार करने पर एक तरफा प्रेम में करने वाले युवक ने उसके साथ घर में घुसकर मारपीट कर दी। इतना ही नहीं फेसबुक पर उसके आपत्तिजनक वीडियो और फोटो अपलोड़ कर दिए। पुलिस ने इस मामले में आरोपित युवक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। केस डायरी इटारसी से भोपाल आई थी, जिस पर असल कायमी की गई है। कोलार थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल के मुताबिक कोलार में रहने वाली 22 वर्षीय युवती एक निजी कॉलेज की छात्रा है। उसकी दोस्ती रंजन कुमार ठाकुर नाम युवक से थी। वह बिहार का रहने वाला था, और भोपाल में रहकर पढ़ाई करता था। दोनों के बीच गहरी दोस्ती थी, लेकिन वह छात्रा से एक तरफा प्यार करने लगा। इसी बीच 2 मार्च को आरोपित ने उसे पहाड़ी मंदिर पर बुलाया और उसके साथ जमकर मारपीट की। इस दौरान आरोपित ने मोबाइल से वीडियो भी बना लिया था। आरोपित ने छात्रा से आखरी बार पूछा कि उससे शादी कर रही हो या नहीं। इस छात्रा ने एक बार फिर उससे शादी करने से इंकार कर दिया था। इस पर मनचला गुस्सा हो गया है। छात्रा के हाथ से मोबाइल छीनकर उसके इंटरनेट मीडिया पर अकाउंट का पासवर्ड बदल दिया और एक नई आइडी बनाकर उसको चला रहा है। आरोपित छात्रा के रोजाना वीडियो और आपत्तिजनक फोटो उस पर अपलोड करता है। इस कारतूत का खुलासा होने पर छात्रा शुक्रवार शाम थाने पहुंची और पूरा मामला पुलिस को बताया। पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया। इसके बाद पुलिस जब आरोपित युवक के घर पहुंची तो पता चला कि वह बिहार भाग गया है। अब पुलिस उसकी तलाश में बिहार जाने की तैयारी कर रही है। आरोपित के बारे में पुलिस उसकी स्थानीय स्तर पर अभिभावक की तलाश कर रही है।
ब्रेकिंग