Related Posts
ब्रेकिंग
पंप के कनेक्शन काटे गए तो लोगों को पानी के लिए परेशान होना तय : बता दें कि अधिकांश इलाकों में स्थानीय स्तर पर सार्वजनिक पंप के जरिए पानी की सप्लाई होती है। यदि पंप के कनेक्शन काटे गए तो लोगों को पानी के लिए परेशान होना तय है। करीब आधा सैकड़ा पंपों के कनेक्शन चिन्हित हुए हैं। बिजली कंपनी का कहना है कि उनके बकाया बिल का भुगतान नहीं होने के कारण इस तरह से कार्रवाई करनी पड़ रही है। बिजली अधिकारियों ने कहा कि जब तक नगर निगम बिल की राशि का भुगतान नहीं करेगा तब तक बिजली चालू नहीं की जाएगी। विद्युत अमले द्वारा बड़ा फुहारा, करमचंद चौक, मदन महल, अधारताल, अंधेरदेव, राइट टाउन, नौदराब्रिज, सिविक सेंटर, शोभापुर, शिवनगर, संजीवनी नगर, गुलौआ, मेडिकल, रांझी सहित शहर अन्य हिस्सों की स्ट्रीट लाइटें पूरी बंद रही हैं। बिजली अधिकारियों की माने तो मौजूदा बिल भी जमा नहीं करने की वजह से सप्लाई बंद की गई है।
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.