Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ की पूर्व विधायक ममता देवी को मिली जमानत, 31 मार्च को होगी सुनवाई, हजारीबाग केस में हाईकोर्ट स... *हज़ारीबाग लोकसभा के लिये गर्व का विषय; सांसद जयंत सिन्हा जी को किया गया संसद रत्न पुरस्कार से सम्मान... रामगढ़ से पैदल मार्च करते हुए दिल्ली के लिए रवाना हुए स्वच्छता दूत। प्रदूषण के मुद्दे पर आलोक स्टील का घेराव कर रहे चार ग्रामीण गिरफ्तार, दबाव पर पुलिस ने छोड़ दिया । ट्रिपल म'र्डर मामले में रामगढ़ कोर्ट का बड़ा फैसला, आरपीएफ जवान पवन सिंह को फां'सी की सजा । देश की राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों मे प्रसिद्ध दिल्ली दरबार अब आपके शहर रामगढ़ में । फर्स्ट राउंड चुनाव परिणाम :5838 वोट से एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी आगे, रामगढ़ उपचुनाव प्रथम चरण मे... बेहतरीन तकनीकी की बदौलत दुनियाँ में तहलका मचाती Yamaha अब युवतियों को अपनी ओर खींच रहा । रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव मतदान संपन्न, 67.96 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट, 2 मार्च को चुनाव परिणाम रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : डीसी माधवी मिश्रा ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, दिये निर्देश

ट्रांसपोटर्स आज परिवहन उपायुक्त को देंंगे भष्ट्राचार का सबूत

इंदौर Indore RTO। सेंधवा बेरियर पर पूर्व आरटीआइ दशरथ पटेल द्वारा किए गए भ्रष्टाचार को लेकर ट्रांसपोटर्स संभागीय परिवहन उपायुक्त से आज दोपहर डेढ़ बजे मुलाकात कर सबूत और जानकारी देंगे। एसोसिएशन ने एक पत्र जारी कर सभी ट्रांसपोटर्स को मय सबूत उपिस्थत रहने के लिए कहा है।
इंदौर ट्रक ऑपरेटर एंड ट्रांसपोर्ट एसो. के अध्यक्ष सीएल मुकाती ने बताया कि मध्य प्रदेश के सभी परिवहन चेकपोस्ट पर अवैध वसूली हो रही है। इंट्री एवं सबसे ज्यादा अवैध वसूली बालसमंद, सेंधवा परिवहन चेक पोस्ट पर पूर्व आरटीआइ दशरथ पटेल द्वारा की जा रही थी, जिसकी शिकायत हम सभी जगह कर चुके थे। इसकी शिकायत हमने परिवहन आयुक्त को की थी। इसके बाद हमें परिवहन आयुक्त ने इंदौर में ही संभागीय उप परिवहन आयुक्त सपना जैन से मिल कर चर्चा करने के लिए कहा है। अब हम गुरुवार को दोपहर डेढ़ बजे इंदौर के समस्त ट्रांसपोर्ट्स गवाह एवं सबूत पेश करने के लिए पहुंचेंगे। हमने सभी ट्रांसपोटर्स को सूचना दी है, कि अपने तमाम सबूत लेकर आरटीओ पहुंचे।
गौरतलब है कि ट्रांसपोटर्स सेंधवा बेरियर पर हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ काफी समय से विरोध कर रहे हैं। उनका आरोप है कि यहां पर बिना पैसे लिए किसी भी ट्रक को जाने नहीं दिया जाता है। पैसे नहीं देने पर ट्रक चालकों के साथ मारपीट की जाती है। उन्हें घंटों तक बेवजह रोका जाता है।मुलाकात के दौरान ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के उपाध्यक्ष विजय कालरा, लोहा मंडी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश तिवारी, देवास नाका ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष चतर सिंह भाटी सहित बड़ी संख्या में ट्रांसपोटर्स उपस्थति रहेंगे।
nanhe kadam hide