रामगढ़ के मुक्तिधाम गाँधीघाट में महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई
रामगढ़ मुक्तिधाम में राष्ट्रपिता के मरणोपरांत उनके अस्थि कलश को स्थापित किया गया था
Ramgarh/News lens:रामगढ़ जिले के दामोदर नद के तट पर स्थित मुक्तिधाम गाँधीघाट में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। रामगढ़ जिले का यह स्थान देश के उन 16 जगहों में शुमार है जहां राष्ट्रपिता के मरणोपरांत उनके अस्थि कलश को स्थापित किया गया था। इस मुक्तिधाम में शहर के प्रबुद्ध जनों ने पहुंचकर गांधीजी के तस्वीर पर पुष्पांजलि देकर उनके प्रति अपनी श्रद्धा सुमन व्यक्त की।
इस मौके पर गांधी जी के प्रिय भजनों को दुहराते हुए लोगों ने उनके रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। मौके पर मुक्तिधाम संस्था के प्रमुख कमल बगड़िया ने बताया कि इस स्थान का महत्व आज इसलिए है कि गांधी जी के मरणोपरांत उनकी एक अस्थि कलश यहां पर स्थापित कि गयी थी।
मौके पर बापू को अपने श्रद्धा सुमन देने पहुंचे कांग्रेस पार्टी के सेंट्रल कमेटी के सदस्य शाहजादा अनवर ने बताया कि वर्षों पुरानी इस परंपरा को मुक्तिधाम में आज भी रामगढ़ वासियों ने जिंदा रखा है क्योंकि बापू के विचारों की प्रसंगिकता आज पहले से ज्यादा बढ़ गई है । वह भी ऐसे समय में जब आज देश में संप्रदायिकता, वैमनस्यता और कटुता का षड्यंत्र चल रहा है क्योकि गांधीजी ने पूरे विश्व में प्रेम, भाईचारगी और बंधुत्व को बढ़ावा दिया ।