Logo
ब्रेकिंग
अमित शाह पहुंचे हजारीबाग बीएसएफ के स्थापना दिवस पर जवानों को दिया सलामी। Hazaribagh ऐसा तालाब जहां डुबकी लगाते ही त्वचा रोग से मिलता हैं निजात कोयलानगरी में दिनदहाड़े गो' लीकांड l संतालपरगना में राजनीतिक हलचल तेज l बाबूलाल के बयान के बाद प्रदीप यादव का पलटवार प्रधानमंत्री मोदी ने किया देवघर एम्स के जन औषधि केंद्र का ऑनलाइन उद्घाटन l Bokaro विस्थापितों और वेदांता इलेक्ट्रो स्टील के सुरक्षा कर्मियों के बीच झ'ड़प के बाद ला'ठी चार्ज। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन शहीद सोबरन मांझी जी के शहादत दिवस समारोह में हुए शामिल 8 जनवरी को रामगढ़ में होगा भव्य श्री महाकाल महोत्सव श्री गुरु नानक जयंती की भव्य शोभा यात्रा l 555वां प्रकाशोत्सव l Prakash Parv in Ramgarh  छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला पकड़ा तूल सियासी गतिरोध हूआ तेज

मृत नीरज राम प्रजापति को रामगढ़ वासियों द्वारा कैंडल मार्च निकालकर विनम्र श्रद्धांजलि दी गई

राष्ट्रीय जन जागरण मंच रामगढ़ के तत्वधान में निकाली गयी कैंडल मार्च

Ramgarh/Newslens:राष्ट्रीय जन जागरण मंच रामगढ़ के तत्वधान में लोहरदगा हिंसक कांड में मृत नीरज राम प्रजापति को रामगढ़ वासियों द्वारा कैंडल मार्च निकालकर विनम्र श्रद्धांजलि दी गई।

 

इस कैंडल मार्च में मंच के सभी सदस्यों द्वारा एक स्वर में कहा गया की समुदाय विशेष के द्वारा हिंदू समाज पर आघात किया जा रहा है l इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए विरोधकर्ताओ ने झारखंड सरकार का विरोध करते हुए कहा कि सरकार दोहरी नीति अपनाते हुए एक आंख में काजल और एक आंख में कालीख के कहावत को चरितार्थ करती है।

मंच द्वारा नीरज राम प्रजापति के हत्यारों को ना पकडे जाने पर सड़क से विधानसभा तक चरणबद्ध आंदोलन करने के लिए चेतावनी दी गयी। मंच ने निरज राम प्रजापति के हत्यारों को सजा के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट गठन की और आश्रितों को उचित मुआवजा देने की मांग किया है।

कैंडल मार्च के दौरान वेद प्रकाश ,आनंद ,कृष्णा ,विशाल ,गौतम, राजेश ठाकुर ,छोटू वर्मा ,शिव कुमार दांगी, रिंकू विश्वकर्मा ,शैलेश जी ,अंकित जी ,किशन जी ,आशीष सोनी ,सोनू कुशवाहा ,रवि मिश्रा ,चमन जी ,ताराशंकर ,अंकुर अग्रवाल ,हिमांशु दुबे ,सोनू मोदी ,रवि चंद्रवंशी ,राम प्रसाद मुखर्जी, जितेंद्र राम ,संतोष कुमार हेमंत कुमार, धर्मेंद्र सिंह ,कौशलेंद्र कुमार, छोटू जी ,आनंद कुमार बरेलिया ,प्रेम कुमार नायक ,विकास नायक, सोनू नायक ,राजकुमार, बजरंग चंद्रवंशी एवं सैकड़ों लोग शामिल हुए ।