मृत नीरज राम प्रजापति को रामगढ़ वासियों द्वारा कैंडल मार्च निकालकर विनम्र श्रद्धांजलि दी गई
राष्ट्रीय जन जागरण मंच रामगढ़ के तत्वधान में निकाली गयी कैंडल मार्च

Ramgarh/Newslens:राष्ट्रीय जन जागरण मंच रामगढ़ के तत्वधान में लोहरदगा हिंसक कांड में मृत नीरज राम प्रजापति को रामगढ़ वासियों द्वारा कैंडल मार्च निकालकर विनम्र श्रद्धांजलि दी गई।

इस कैंडल मार्च में मंच के सभी सदस्यों द्वारा एक स्वर में कहा गया की समुदाय विशेष के द्वारा हिंदू समाज पर आघात किया जा रहा है l इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए विरोधकर्ताओ ने झारखंड सरकार का विरोध करते हुए कहा कि सरकार दोहरी नीति अपनाते हुए एक आंख में काजल और एक आंख में कालीख के कहावत को चरितार्थ करती है।

मंच द्वारा नीरज राम प्रजापति के हत्यारों को ना पकडे जाने पर सड़क से विधानसभा तक चरणबद्ध आंदोलन करने के लिए चेतावनी दी गयी। मंच ने निरज राम प्रजापति के हत्यारों को सजा के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट गठन की और आश्रितों को उचित मुआवजा देने की मांग किया है।
कैंडल मार्च के दौरान वेद प्रकाश ,आनंद ,कृष्णा ,विशाल ,गौतम, राजेश ठाकुर ,छोटू वर्मा ,शिव कुमार दांगी, रिंकू विश्वकर्मा ,शैलेश जी ,अंकित जी ,किशन जी ,आशीष सोनी ,सोनू कुशवाहा ,रवि मिश्रा ,चमन जी ,ताराशंकर ,अंकुर अग्रवाल ,हिमांशु दुबे ,सोनू मोदी ,रवि चंद्रवंशी ,राम प्रसाद मुखर्जी, जितेंद्र राम ,संतोष कुमार हेमंत कुमार, धर्मेंद्र सिंह ,कौशलेंद्र कुमार, छोटू जी ,आनंद कुमार बरेलिया ,प्रेम कुमार नायक ,विकास नायक, सोनू नायक ,राजकुमार, बजरंग चंद्रवंशी एवं सैकड़ों लोग शामिल हुए ।