Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला माँ को कैद कर कुंभ गए बेटे की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने किया तलब, विधायक ने कि कार्रवाई की मांग

झारखंड का दूसरा मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का रामगढ़ में हुआ उद्घाटन ।

पहला केंद्र भी रामगढ़ में ही हैं स्थित, दोनों केंद्र को टाटा ग्रुप ने है बनाया बच्चों की मानसिकता बढ़ेगी तथा उनकी हॉलिस्टिक डेवलपमेंट काफी बढ़ेगा ।

Ramgarh/News lens:झारखंड का दूसरा मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का रामगढ़ में हुआ उद्घाटन, पहला केंद्र भी रामगढ़ में ही हैं स्थित, दोनों केंद्र को टाटा ग्रुप ने है बनाया, मौके पर एसडीओ ने कहा इसमें काफी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है इससे बच्चों की मानसिकता बढ़ेगी तथा उनकी हॉलिस्टिक डेवलपमेंट काफी बढ़ेगा और सरकारी आंगनबाड़ी केंद्र को भी हम लोग इस प्रकार से स्ट्रीम लाइन में करने की कोशिश करेंगे, दूसरी तरफ टाटा स्टील के महाप्रबंधक ने कहा कि बहुत ही कम समय में हमने पुराने सेन्टर को अपग्रेड करके तैयार किया है प्ले स्कूल की तरह सभी सुविधाओं को हमने इसमें देने की कोशिश की है इस तरह के सेंटर से बच्चे काफी लाभान्वित और आकर्षित होंगे।

रामगढ़ जिले के रामगढ़ प्रखंड कार्यालय के समीप नवनिर्मित मॉडल आंगनवाड़ी सेंटर का उद्घाटन जिले के उपायुक्त संदीप सिंह ने किया। यह मॉडल आंगनबाड़ी सेंटर झारखंड राज्य का दूसरा ऐसा आंगनबाड़ी सेंटर है जिसमें बच्चों की सभी सुविधाएं मौजूद हैं तथा प्रदेश का पहला मॉडल आंगनबाड़ी सेंटर भी रामगढ़ जिले के घाटों में ही स्थित है जिले टाटा स्टील ने अपने सामाजिक दायित्व के तहत बनाया है।

इस मौके पर उपायुक्त के साथ अनुमंडल पदाधिकारी एवम टाटा स्टील के महाप्रबंधक के अलावा जिले के कई प्रशासनिक अधिकारियों के साथ छोटे-छोटे बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित थे। सभी लोगों ने इस मॉडल आंगनबाड़ी सेंटर के सुविधा को काफी सराहा क्योंकि इस सेंटर में अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर भवन का निर्माण किया गया है जिसमें एक अच्छे किचन के साथ पानी पीने का आरओ वाटर मशीन भी लगा हुआ है।

मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र सीएसआर के तहत टाटा स्टील लिमिटेड द्वारा एक अच्छा इनिशिएटिव लेते हुए रामगढ़ जिले में बनाया गया है जो हमारे टाउन के हद में है इसमें जितने भी आधुनिक तरीके से बच्चों को सिखाया जा सकता है उसका पूरा ख्याल रखा गया है इसमें लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से बिल्डिंग बनाया गया है जिसमें क्लीन नेस विटनेस के साथ खेलने की पूरी व्यवस्था है किचन सुविधा युक्त है तथा पानी आरो सिस्टम का है कुल मिलाकर लेटेस्ट मॉडल के अनुसार बना है और इससे बच्चों की मानसिकता बढ़ेगी तथा उनकी हॉलिस्टिक डेवलपमेंट काफी बढ़ेगा और सरकारी आंगनबाड़ी केंद्र को भी हम लोग इस प्रकार से स्ट्रीम लाइन में लाने की कोशिश करेंगे l

मौके पर उपस्थित टाटा स्टील के महाप्रबंधक ने बताया कि यह सेकंड मॉडल आंगनबाड़ी सेंटर है झारखंड में, एक हमने घाटों में बनाया है और यह दूसरा है, तीन महीने से भी कम समय में इस को तैयार किया गया है पुराने सेंटर को अपग्रेड करके और इसमें सभी सुविधा वेस्ट हैं, प्ले स्कूल की तरह सभी सुविधाओं को हमने देने की कोशिश की है, इस तरह के सेंटर से बच्चे काफी लाभान्वित और आकर्षित होंगे, इसमें पहला रिएक्शन मुझे बच्चे के माता-पिता से मिला वह काफी खुश हैं टाटा स्टील के सामुदायिक दायित्व की यह एक कड़ी है इस तरह का यह दूसरा है पहला घाटों में और दूसरा यह है।


इस मौके पर उपस्थित जिले के मुर्रामकला केकरमाली टोला की एक सेविका ने बताया कि यह झारखंड में दूसरा आंगनबाड़ी सेंटर लांच हुआ है इससे हम लोगों के अंदर भी उत्साह बढ़ा है यह एक स्टैंडर्ड का आंगनबाड़ी मिला है जिससे बच्चों के अंदर भी हौसला बढ़ेगा, बच्चों को स्टैंडर्ड के साथ रखने की इच्छा आज पूरी हुई है, यहां पर सभी कुछ बहुत अच्छा है जिससे बच्चों के अंदर ज्ञान जरूर बढ़ेगा ।
मौके पर पहुंची एक बच्चे की माता ने बताया कि हम यहां पर पहली बार आए हैं ऐसा आंगनबाड़ी हमने पहले कभी नहीं देखा है बहुत खुशी हुई मेरी बेटी भी यहां आई है यहां पर बहुत खिलौना है जिससे बच्चों का सुविधा बढ़ा है, पहले मेरी बेटी बोलती थी कि आंगनबाड़ी नहीं जाएंगे और पढ़ेंगे नहीं लेकिन यहां आकर बोली कि अब जरूर आएंगे ऐसा आंगनबाड़ी बनते हमने पहली बार देखा है।
मौके पर स्कूल में पहुंचा एक छोटा बच्चा ने बताया कि मुझे यहां बहुत अच्छा लग रहा है हम झूला झूल रहे हैं।