Logo
ब्रेकिंग
प्रदूषण के मुद्दे पर आलोक स्टील का घेराव कर रहे चार ग्रामीण गिरफ्तार, दबाव पर पुलिस ने छोड़ दिया । ट्रिपल म'र्डर मामले में रामगढ़ कोर्ट का बड़ा फैसला, आरपीएफ जवान पवन सिंह को फां'सी की सजा । देश की राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों मे प्रसिद्ध दिल्ली दरबार अब आपके शहर रामगढ़ में । फर्स्ट राउंड चुनाव परिणाम :5838 वोट से एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी आगे, रामगढ़ उपचुनाव प्रथम चरण मे... बेहतरीन तकनीकी की बदौलत दुनियाँ में तहलका मचाती Yamaha अब युवतियों को अपनी ओर खींच रहा । रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव मतदान संपन्न, 67.96 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट, 2 मार्च को चुनाव परिणाम रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : डीसी माधवी मिश्रा ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, दिये निर्देश रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी ने पूरे परिवार के साथ किया मतदान रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : उपायुक्त माधवी मिश्रा और एसपी पीयूष पांडेय ने किया मतदान भव्य कलश यात्रा के साथ आठ दिवसीय श्री श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ प्रारंभ।

राष्ट्रीय एकता शिविर में स्वयंसेवकों ने निकाली महाकाल की बारात, MP की संस्कृति को किया प्रस्तुत

लखनादौन: भारत सरकार युवा खेल मंत्रालय नई दिल्ली ने राष्ट्रीय एकता शिविर 10 से 16 मार्च 2021 रायबरेली उत्तर प्रदेश में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें मध्य प्रदेश के दल के साथ सहभागिता करने के लिए रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के चार सदस्यीय स्वयंसेवकों का दल सहभागिता कर रहा है।

स्वयंसेवकों ने मध्य प्रदेश की संस्कृति को प्रस्तुत करते हुए महाशिवरात्रि के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देते हुए मध्य प्रदेश के उज्जैन के बाबा महाकाल की बारात निकाली, जिसमे नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव तहसील के आशुतोष मेहरा (भोलेनाथ), ग्वालियर की आरती रजावत (पार्वती), स्वप्निल शांडिल्य (पुजारी), डिंडोरी जिले से सत्यपाल पंद्राम (नंदी) आकृति साहू जबलपुर जिले से छबि त्रिपाठी एवं सिवनी जिला के लखनादौन से शिखा पाराशर आदि स्वयंसेवको ने बाबा महाकाल की बारात में भूत- प्रेतों का भेष धारण कर मग्न होकर नाचे और मध्यप्रदेश की संस्कृति प्रस्तुत की।

राष्ट्रीय एकता शिविर संचालक राहुल सिंह परिहार , मध्य प्रदेश के कॉन्टिजेंट लीडर डॉ. तरुण सचिन और इस कार्यक्रम की प्रस्तुति पर प्रो. कपिल देव मिश्र कुलपति रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर, प्रो. अशोक कुमार मराठे उन्मुक्त इकाई कार्यक्रम अधिकारी रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर, मुक्त इकाई कार्यक्रम अधिकारी रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर डॉ. देवांशु गौतम रासेयो सिवनी जिला संगठक डॉ. ग्वालवंशी, मुक्त इकाई सिवनी दलनायक भगवानदास साहू एवं अनिल यादव ,निहालकृष्ण मिश्रा,विनय,प्रवेश, महेंद्र, लखन राजपूत, कीर्ति यादव,अंजली, अल्का, दीपाली,दामिनी रंधवे  एवं समस्त रासेयो परिवार ने  चयनित स्वयंसेवकों को बधाई दी।

nanhe kadam hide