Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न Nda प्रत्याशी सुनीता चौधरी के साथ दुलमी में हुई घटना पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज! रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान। रामगढ़ करेगा वोट, 20 नवंबर के नारे से गूंज उठा शहर।l रामगढ़ विधानसभा के निर्देलीय प्रत्याशी पंकज ने जनसंपर्क कर मांगा वोट श्री गुरु नानक देव जी की 556वें जयंती पर रामगढ़ में निकाला भव्य शोभायात्रा जिला प्रशासन रामगढ़ का प्रयास हुआ सफल, बड़कागांव विधानसभा में 68.8 फ़ीसदी हुआ मतदान श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रंगोली बनाकर दिया मतदान का संदेश PCR अध्यक्ष वीरू कुमार ने बीमार पत्रकार चंद्रदीप बक्शी का जाना कुशलक्षेम, किया आर्थिक सहयोग श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर दूसरे दिन निकाली गई प्रभात फेरी।

धार जिले में उमरबन के करीब बस असंतुलित होकर पलटी, कई यात्री घायल

मनावर, धार। उमरबन के समीप ग्राम करौंदिया में बुधवार सुबह करीब 9.45 बजे असंतुलित होकर यात्री बस पलट गई। बताया जा रहा है कि स्टेरिंग फेल होने से बस अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। गनीमत रही थी कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर तुरंत पुलिस व 108 पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। बस दुर्घटना में एक दर्जन यात्री घायल हुए हैं। सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मदद के लिए आगे आए व घायलों को समीप के अस्पताल भेजा गया। जहां पर सभी को उपचार दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कालीबावड़ी के समीप ग्राम करोंदिया में घाटी क्षेत्र में बस पलटी खाई। बस में सवार कुछ लोगों को गंभीर चोट आने पर उपचार के लिए उच्च केंद्र पर रिफर किया गया हैं।

इस संबंध में बीएमओ डॉ जीएस चौहान ने बताया कि दुर्घटना की सूचना नहीं मिली है और ना ही किसी घायल को उपचार के लिए मनावर लाया गया है। वहीं मनावर बस चालकों द्वारा भी तलाश करने पर बताया गया कि हमें इस दुर्घटना की जानकारी नहीं है। न ही यह बस मनावर रूट की है। आदिवासी अंचल में कई बसें हैं बिना परमिट के भी चलती हैं।