Logo
ब्रेकिंग
प्रदूषण के मुद्दे पर आलोक स्टील का घेराव कर रहे चार ग्रामीण गिरफ्तार, दबाव पर पुलिस ने छोड़ दिया । ट्रिपल म'र्डर मामले में रामगढ़ कोर्ट का बड़ा फैसला, आरपीएफ जवान पवन सिंह को फां'सी की सजा । देश की राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों मे प्रसिद्ध दिल्ली दरबार अब आपके शहर रामगढ़ में । फर्स्ट राउंड चुनाव परिणाम :5838 वोट से एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी आगे, रामगढ़ उपचुनाव प्रथम चरण मे... बेहतरीन तकनीकी की बदौलत दुनियाँ में तहलका मचाती Yamaha अब युवतियों को अपनी ओर खींच रहा । रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव मतदान संपन्न, 67.96 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट, 2 मार्च को चुनाव परिणाम रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : डीसी माधवी मिश्रा ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, दिये निर्देश रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी ने पूरे परिवार के साथ किया मतदान रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : उपायुक्त माधवी मिश्रा और एसपी पीयूष पांडेय ने किया मतदान भव्य कलश यात्रा के साथ आठ दिवसीय श्री श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ प्रारंभ।

रतलाम जिले में मुट्ठीभर अनाज व पांच रुपये लेने के बाद शुरू हुई किसान महापंचायत

रतलाम। कृषि कानूनों के विरोध में ग्राम डेलनपुर में किसानों के घर से एक मुट्ठी अनाज तथा पांच रुपये झोली में लेने के बाद किसान महापंचायत शुरू हुई। वक्ताओं ने किसानों से दिल्ली की बार्डर पर चल रहे आंदोलन का साथ देने की अपील करते हुए सरकार से कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की। महापंचायत में वक्ताओं व नेताओं के लिए मंच नहीं बनाया गया था। बड़ी संख्या में आये किसान नीचे बैठे थे। उन्हीं के बीच पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, भारतीय कृषक समाज के अध्यक्ष व प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव, हरियाणा के किसान नेता के बीच गुरणाम सिंह चढूनी, डा. अजय बरेला, विधायक कांतिलाल भूरिया, हर्ष विजय गहलोत व मनोज चावला, युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यश विक्रांत भूरिया सहित अनेक नेता भी नीचे ही आम जनता के रूप में बैठकर वक्ताओं को सुनते रहे।

वक्ता किसान अरुण यादव, किसान कन्हैयालाल मईड़ा, इरफान जाफरी, बापूसिंह राजपूत, रामचंद दांगी, रामनारायण, अमृतराम पाटीदार( मन्दसौर) आदि ने संबोधित किया। वक्ताओं ने कहा कि कृषि कानून किसान को गुलाम बना देंगे, मंडिया बंद हो जाएगी, मंहगाई बढ़ेगी। उन्होंने केंद्र सरकार से तीनों कृषि बिलों को वापस लेने की मांग करते हुए किसानों को लागत का डेढ़ गुना मूल्य देने, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने की भी मांग की। संचालन किसान नेता डीपी धाकड़ व राजेश पुरोहित ने किया।

महापंचायत में जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश भरावा, किसान व कांग्रेस नेता भगवतीलाल पाटीदार, हरिनारायण अरोड़ा, यूसुफ कडपा (जावरा), विनोद मिश्रा, दिनेश शर्मा, शेरू पठान, दिलीप कुमावत, योगेंद्र सोलंकी, निजाम काजी, रानी देवदा, तूफानसिंह सोनगरा सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष भरावा ने बताया कि किसानों से एकत्र गेहूं दिल्ली आंदोलन में दिया जाएगा व रुपये राम मंदिर ट्रस्ट में जमा किए जाएंगे।

nanhe kadam hide