Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न Nda प्रत्याशी सुनीता चौधरी के साथ दुलमी में हुई घटना पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज! रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान। रामगढ़ करेगा वोट, 20 नवंबर के नारे से गूंज उठा शहर।l रामगढ़ विधानसभा के निर्देलीय प्रत्याशी पंकज ने जनसंपर्क कर मांगा वोट श्री गुरु नानक देव जी की 556वें जयंती पर रामगढ़ में निकाला भव्य शोभायात्रा जिला प्रशासन रामगढ़ का प्रयास हुआ सफल, बड़कागांव विधानसभा में 68.8 फ़ीसदी हुआ मतदान श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रंगोली बनाकर दिया मतदान का संदेश PCR अध्यक्ष वीरू कुमार ने बीमार पत्रकार चंद्रदीप बक्शी का जाना कुशलक्षेम, किया आर्थिक सहयोग श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर दूसरे दिन निकाली गई प्रभात फेरी।

MP में पुलिसकर्मी ने नर्स से एक साल तक किया दुष्कर्म,

भोपाल। मध्यप्रदेश में एक बार​ फिर शर्मसार कर देने वानी घटना सामने आई है। भोपाल में रहने वाले एक policeman rape case पुलिसकर्मी ने एक नर्स के दरिंदगी की है। बताया जा रहा है कि 24 साल की नर्स से शादीशुदा पुलिसकर्मी एक साल से दुष्कर्म कर रहा था। कुछ दिन पहले नर्स को पुलिसकर्मी की शादी की जानकारी लगी। नर्स ने जब पुलिसकर्मी से ये बातें बताई तो वह विरोध करने लगा।इतना ही नहीं पुलिसकर्मी ने नर्स को जान से मारने की धमकी भी दी।

जानकारी के अनुसार पुनिसकर्मी शादी शुदा है और उसकी दो बेटियां भी है। उधर भोपाल पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, धमकाने समेत कई मामले में FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जांच अधिकारी आकांक्षा शर्मा ने बताया कि 24 वर्षीय लड़की एक निजी नर्सिंग होम में जॉब करती है। साथ ही पढ़ाई भी कर रही है। करीब एक साल पहले उसकी मुलाकात अपने एक दोस्त के माध्यम से एक आरक्षक से हुई थी। उसके बाद दोनों फोन पर बात करने लगे और फिर वह एक दूसरे से मिलने लगे।

इस बीच आरोपी ने लड़की को शादी का प्रस्ताव रखते हुए दुष्कर्म किया। गुरुवार को उसे नर्स को पता चला कि आरोपी तो पहले से ही शादीशुदा है। उसने इस संबंध में आरोपी से बात की, तो उसने धमकाते हुए कहा कि अगर वह किसी को इस संबंध में बताएगी, तो वह उसे जान से मार देगा। जिसके बाद नर्स ने थाने में जाकर दर्ज दुष्कर्म, धमकाने समेत कई मामले FIR दर्ज कराई।