Logo
ब्रेकिंग
झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय दुलमी का मंत्री रामदास सोरेन ने किया उद्धघाटन। हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल की संसदीय सत्रों में पहली ही बार में बेमिसाल उपलब्धि गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा रामगढ़ के लगातार दूसरी बार प्रधान बने परमिंदर सिंह कालरा एलपी ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरी ऑटो को मारी टक्कर । चार की मौत , आधा दर्जन बच्चों की हालत नाजुक ... पुलिस एसोसिएशन रामगढ़ शाखा का चुनाव संपन्न, मंटू अध्यक्ष और अनंत बने सचिव प्रेस क्लब रामगढ़ के भवन में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पिछड़े वर्ग की जातियों के अध्ययन को लेकर उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में ... अकादमी संगीत की शिक्षा और कला को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम है सुधीर मंगलेश ब्रेन हेमरेज से पीड़ित पिता के इलाज लिए आर्थिक सहायता देने कि मांग Monginis Cake Shop अब आपके शहर रामगढ़ में, Anshu plaza, नईसराय

CM शिवराज की दो टूक- अफसरों से हर महीने लिया जाएगा काम का हिसाब, लापरवाहों की खैर नहीं

भोपाल: सीएम शिवराज सिंह ने सोमवार को कलेक्टर कमिश्नर कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता की। सीएम ने अधिरकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि 29 दिन काम के बाद 30 वें दिन मूल्यांकन किया जा रहा है। यही सुशासन का आधार है।

अफसर अपना बेस्ट दें

सीएम ने बैठक के दौरान कहा कि अफसर अपना बेस्ट दें , क्योंकि सभी लोग जनता की सेवा और प्रदेश के विकास के लिए हैं। इस दौरान सीएम ने कहा कि कोई भी मुख्यमंत्री लगातार हर महीने अधिकारियों के साथ चर्चा नहीं करता होगा,लेकिन प्रदेश में सुशासन और प्रभावी ढंग से काम करने के लिए इस तरह की बैठकें समय-समय पर होना महत्तवपर्ण है।

अधिकारियों को सीएम की दो टूक

बैठक के दौरान सीएम ने कहा कि मैं खुद अपने काम का मूल्यांकन करता हूं। अच्छा काम करने वालों की पीठ थपथपाई जाएगी साथ ही काम नहीं करने वाले अफसरों को ऊंचे पदों पर रहने का कोई अधिकार नहीं है।

साइबर क्राइम की बढ़ती घटनाओं पर चिंता

साइबर क्राइम की बढ़ती घटनाओं पर भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने चिंता जताई है. सीएम ने कहा कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए जिला स्तर पर छोटी शुरुआत होनी चाहिए। जिला स्तर पर प्रयोग सफल रहने पर इसे पूरे प्रदेश में बढ़ाया जाएगा।