शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त तरीके से शुरू हुआ 9वीं बोर्ड की परीक्षा
रामगढ़ / झारखंड अधिविध परिषद के निर्देशानुसार चितरपुर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में 9वीं बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हुई। 9वीं बोर्ड के लिए मध्य विद्यालय लारी, केबी हाई स्कूल लारी, चितरपुर हाई स्कूल, प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय चितरपुर, कन्या मध्य विद्यालय मायल, आरबी हाई स्कूल सांडी व उत्क्रमित उच्च विद्यालय रजरप्पा प्रोजेक्ट का चयन किया गया था। इन सभी विद्यालयों में पहले दिन शांतिपूर्ण तरीके से 9वीं बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हुई।
इस बाबत मध्य विद्यालय लारी के प्राचार्य मिस्बाहुल इस्लाम ने बताया कि इस विद्यालय में कुल 217 बच्चों ने परीक्षा दी। यहां बुनियादी विद्यालय मुरूबन्दा, आरबी हाई स्कूल सांडी व उत्क्रमित उच्च विद्यालय होन्हे के छात्र छात्राओं का सेंटर था। यहां शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त तरीके से परीक्षा ली गई। मौके पर कई शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे।