मुख्यमंत्री से करेंगे आलू फसल के नुकसान की मुआवजा और धान केंद्र की संख्या बढ़ाने की मांग
चितरपुर / भुचुंगडीह पैक्स कार्यालय में सोमवार को किसान दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से चितरपुर कृषि पदाधिकरी अनिल कुमार महतो मौजूद थे। इस दौरान दुलमी के किसान मंटू करमाली ने जिला के सभी पैक्सों में धान क्रय केंद्र खोलने की मांग की। ताकि किसानों को धान की उचित मूल्य मिल सके। वहीं लारी के संजय प्रसाद ने मांग किया कि पिछले वर्ष का बकाया भुगतान जल्द दिया जाय।
वहीं लारी के सुरेश महतो ने मांग की कि जो भी किसान भुचुंगडीह पैक्स में रजिस्टर्ड है, उनका केंद्र भुचुंगडीह पैक्स में ही बनाया जाय। साथ ही किसानों ने निर्णय लिया कि भुचुंगडीह पैक्स अध्यक्ष जगेश्वर नागवंशी के नेतृत्व में किसानों का प्रतिनिधिमंडल झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से क्षेत्र में हुए आलू फसल का हुए नुकसान की मुआवजा और धान केंद्र की संख्या बढ़ाने की मांग की जाएगी।