Logo
ब्रेकिंग
मां छिन्नमस्तीका मंदिर रजरप्पा में आगामी 30 सितंबर को होगा भव्य गंगा आरती l भैंस ने खाई फसल, ग्वाले को बनाया बंध'क नमामि गंगे योजना अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत श्रमदान एवं नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन* जारीबाग की महिलाओं ने नारी-शक्ति वंदन अधिनियम के लिए प्रधानमंत्री जी व सांसद जयंत सिन्हा जी को दिया ... Mla मनीष जयसवाल ने कहा सारे चो'र मिलकर ज़ब एक होजाए तो समझें राजा अच्छा काम कर रहा है समाजसेवी निशि पांडे ने आखिर क्यूँ छोड़ा आजसू पार्टी? समाजसेवी निशि पांडे को नेहरू रोड गणपति पूजा समिति द्वारा किया गया सम्मानित Women Reservation Bill: लोकसभा में पेश किया गया नारी शक्ति वंदन अधिनियम AJSU PARTY से समाजसेवी निशि पांडे का इस्तीफा धनबाद बम कांड मुख्य आरोपी गुड़िया देवी रामगढ़ से गिरफ्तार

एमपी में लव जिहाद का दूसरा केस : धर्म छिपाकर शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार

भोपाल। लव-जिहाद के तहत भोपाल में मप्र धार्मिक स्वतंत्रता अध्यादेश में अशोका गार्डन थाना में पहला केस दर्ज हुआ है। यह प्रदेश का दूसरा मामला है। आरोपित युवक असद उर्फ आसू को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह धर्म छिपाकर करीब दो साल से इंजीनियरिंग की छात्रा को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म कर रहा था। उसने नौ दिन पहले छात्रा से धर्म परिवर्तन कर निकाह के लिए दबाव बनाया था। पहचान उजागर होने के बाद युवती ने दूरी बना ली तो उसने मारपीट भी की। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आइपीसी 376(294, 323, 506, मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अध्यादेश 2020 की धारा 3 व 5 के तहत केस दर्ज किया है।

हिंदू बताकर शादी करने की इच्छा जताकर शारीरिक संबंध बनाए

एएसपी राजेश सिंह भदौरिया ने बताया कि बालाघाट की 23 वर्षीय युवती इंजीनिरिंग द्वितीय वषर्ष की छात्रा है। वह अशोका गार्डन इलाके में किराये से कमरा लेकर रहती है। 2019 में वह जिस बस स्टॉप से बस पक़़डती थी, वहां 30 वर्षीय आसू उसका पीछा कर बात करने की कोशिश करने लगा। वह खुद को मैकेनिकल इंजीनियर बताता था। धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती हो गई। 12 दिसंबर 2019 को आरोपित छात्रा के घर पहुंचा और खुद को हिंदू बताकर शादी करने की इच्छा जताकर शारीरिक संबंध बना लिए।

मैकेनिक था, बताया मैकेनिकल इंजीनियर 

19 मार्च 2020 को आरोपित असद छात्रा को रायसेन घुमाने ले गया था। इस दौरान वह मस्जिद में नमाज पढ़ने चला गया। पीड़िता ने पूछा तो उसने बताया कि वह मुस्लिम है और उसका असली नाम असद है। वह मैकेनिकल इंजीनियर नहीं, बल्कि साधारण मैकेनिक है। यह सुनकर पीड़िता ने कहा कि तुमने धोखा दिया। इसके बाद युवती ने उससे दूरी बना ली। अक्टूबर 2020 में आरोपित ने छात्रा के साथ सड़क पर ही गाली-गलौज और मारपीट की।

शादी से इन्कार करने पर जान से मारने की धमकी दी

युवती के मुताबिक 11 जनवरी को आरोपित ने अशोका गार्डन मंडी में रास्ता रोककर धर्म बदलकर निकाह करने की बात कही। इन्कार करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। आरोपित ने 19 जनवरी को पीड़िता के कुछ फोटो मोबाइल स्टेटस पर डालकर उसके नीचे अश्लील बातें भी लिखीं।

nanhe kadam hide