Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न Nda प्रत्याशी सुनीता चौधरी के साथ दुलमी में हुई घटना पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज! रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान। रामगढ़ करेगा वोट, 20 नवंबर के नारे से गूंज उठा शहर।l रामगढ़ विधानसभा के निर्देलीय प्रत्याशी पंकज ने जनसंपर्क कर मांगा वोट श्री गुरु नानक देव जी की 556वें जयंती पर रामगढ़ में निकाला भव्य शोभायात्रा जिला प्रशासन रामगढ़ का प्रयास हुआ सफल, बड़कागांव विधानसभा में 68.8 फ़ीसदी हुआ मतदान श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रंगोली बनाकर दिया मतदान का संदेश PCR अध्यक्ष वीरू कुमार ने बीमार पत्रकार चंद्रदीप बक्शी का जाना कुशलक्षेम, किया आर्थिक सहयोग श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर दूसरे दिन निकाली गई प्रभात फेरी।

मोर्डरन पब्लिक स्कूल रामा नगर के सभागार में शिक्षा अधिकार अधिनियम को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ संजय सिंह, विशिष्ट अतिथि वार्ड के मुखिया संकर मिश्रा उपस्थित हुए

शिक्षा के अधिकार के अधिनियम के तहत मौलिक अधिकार के रूप में छह से चौदह वर्ष की आयु समूह में सभी बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा का प्रावधान है । इस प्रावधान के द्वारा बीपीएल बच्चे जो शिक्षा से अछूते हैं वैसे बच्चों को हम लोग चिन्हित करके उन्हें शिक्षा देने का काम करते है ताकि समाज में रहने वाले हर तबके के बच्चों शिक्षा से वंचित नहीं रहे ।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ संजय सिंह, विशिष्ट अतिथि वार्ड के मुखिया संकर मिश्रा उपस्थित हुए

शिक्षा मानव जीवन के उत्थान के लिए कितना जरूरी है तथा समाज के लोग मिलजुल कर आगे आये इस अधिकार के तहत असहाय बच्चो को चिंहित कर शिक्षा मुहैय्या कराया जाएगा। स्कूल के सचिव दिलीप सिंह ने बताया कि अपने सामाजिक कर्तव्य को याद रखें और ऐसे बच्चों को आगे लाये।।