Logo
ब्रेकिंग
ले*वी के लिए ठेकेदारों को धम*की देने वाले पांडे गिरोह के चार अपरा*धी गिर*फ्तार रामगढ़ पुलिस ने लेवी के लिए हमले की योजना बना रहे मुखलाल गंझु को हथियार के साथ किया गिरफ्तार बालू खनिज के अवैध खनन व परिवहन पर 1 हाईवा वाहन को किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज। जरुरतमंदों व गरीबो के लिए 31 अगस्त से शुरू होगा "खाना बैंक" इनलैंड पॉवर लिमिटेड ने कई विद्यालय को दिए वॉटर प्यूरीफायर, सेनेटरी पैड व लगाए पौधे Congress प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का जिला अध्यक्ष जोया परवीन ने किया स्वागत Kids world स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी कलर बेल्ट कराटे ग्रेडेशन के दौरान प्रतिभागियों ने कराटे के तकनीकों का प्रदर्शन किया! सांसद मनीष जायसवाल ने मंडईखुर्द वासियों से किया वादा निभाया Royal mens parlour का बरकाकाना मार्केट कांप्लेक्स में हुआ उद्घाटन!

Ramgarh 08 साल के बच्चे का शव कुएं से बरामद, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

आक्रोशित ग्रामीणों ने रामगढ़ भुरकुंडा मुख्य मार्ग को घंटो जाम रखा

रामगढ़ : बरकाकाना ओपी अंतर्गत रेलवे ब्रिज के नीचे बने कुएं से बच्चे का शव आज सुबह बरामद . जिससे पूरे क्षेत्र गमगीन हो गया। बच्चे की पहचान पोचरा निवासी जितेंद्र करमाली के 8 वर्षीय पुत्र हर्ष करमाली के रूप में की गयी. जनकारी के अनुसार 21 दिसंबर से लापता था हर्ष

 

परिजनों के अनुसार हर्ष साइकिल चलाने के लिए घर से निकला था. जिसके बाद काफी देर हो जाने के बाद भी जब वो घर नहीं आया तो परिजनों को चिंता होने लगी. वो लोग आस-पास हर्ष की खोज शुरू कर दी. खोजबीन के बाद भी जब परिजनों को हर्ष का कुछ पता नहीं चला तो वो बरकाकाना ओपी में इसकी जानकारी दिए और आज 3 दिनो बाद बच्चे के घर से 200 मीटर दूर स्थित कुएं में लोगों ने बच्चे का शव तैरता हुआ देखा.

शव मिलने की सूचना पर  ग्रामीणों की भीड़ इक्कट्ठा हो गयी और और ग्रामीणों ने इस पर हत्या की आशंका जताते हुए आक्रोशित हो गए और रामगढ़- पतरातु फोर लेन को जाम कर हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग करने लगे, जिस कारण वाहनों की लंबी कतार लगी है. हालांकि घटना की जानकारी पर पहुची पुलिस टीम ने शव को कुएं से निकाला और मामले को शांत कराने की कोशिश करने लगे ।

स्थिति को नियंत्रित करने वहां पर स्वयं मौजूद पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार ने कहा कि अभी इस मामले पर कुछ भी स्पष्ट तौर पर कहना ठीक नहीं होगा क्योंकि कुएं में बच्चे का शव साइकिल के साथ मिला है और कुएं में मेड भी नहीं था जिस कारण संभावनाएं व्यक्त की जा रही है कि बच्चा साइकिल चलाते गिर गया हूं , साथ ही उन्होंने कहा अगर कोई और अनहोनी हुई हो तो पुलिस इसकी गहन छानबीन कर रही है ।