Logo
ब्रेकिंग
झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय दुलमी का मंत्री रामदास सोरेन ने किया उद्धघाटन। हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल की संसदीय सत्रों में पहली ही बार में बेमिसाल उपलब्धि गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा रामगढ़ के लगातार दूसरी बार प्रधान बने परमिंदर सिंह कालरा एलपी ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरी ऑटो को मारी टक्कर । चार की मौत , आधा दर्जन बच्चों की हालत नाजुक ... पुलिस एसोसिएशन रामगढ़ शाखा का चुनाव संपन्न, मंटू अध्यक्ष और अनंत बने सचिव प्रेस क्लब रामगढ़ के भवन में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पिछड़े वर्ग की जातियों के अध्ययन को लेकर उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में ... अकादमी संगीत की शिक्षा और कला को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम है सुधीर मंगलेश ब्रेन हेमरेज से पीड़ित पिता के इलाज लिए आर्थिक सहायता देने कि मांग Monginis Cake Shop अब आपके शहर रामगढ़ में, Anshu plaza, नईसराय

Ramgarh 08 साल के बच्चे का शव कुएं से बरामद, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

आक्रोशित ग्रामीणों ने रामगढ़ भुरकुंडा मुख्य मार्ग को घंटो जाम रखा

रामगढ़ : बरकाकाना ओपी अंतर्गत रेलवे ब्रिज के नीचे बने कुएं से बच्चे का शव आज सुबह बरामद . जिससे पूरे क्षेत्र गमगीन हो गया। बच्चे की पहचान पोचरा निवासी जितेंद्र करमाली के 8 वर्षीय पुत्र हर्ष करमाली के रूप में की गयी. जनकारी के अनुसार 21 दिसंबर से लापता था हर्ष

 

परिजनों के अनुसार हर्ष साइकिल चलाने के लिए घर से निकला था. जिसके बाद काफी देर हो जाने के बाद भी जब वो घर नहीं आया तो परिजनों को चिंता होने लगी. वो लोग आस-पास हर्ष की खोज शुरू कर दी. खोजबीन के बाद भी जब परिजनों को हर्ष का कुछ पता नहीं चला तो वो बरकाकाना ओपी में इसकी जानकारी दिए और आज 3 दिनो बाद बच्चे के घर से 200 मीटर दूर स्थित कुएं में लोगों ने बच्चे का शव तैरता हुआ देखा.

शव मिलने की सूचना पर  ग्रामीणों की भीड़ इक्कट्ठा हो गयी और और ग्रामीणों ने इस पर हत्या की आशंका जताते हुए आक्रोशित हो गए और रामगढ़- पतरातु फोर लेन को जाम कर हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग करने लगे, जिस कारण वाहनों की लंबी कतार लगी है. हालांकि घटना की जानकारी पर पहुची पुलिस टीम ने शव को कुएं से निकाला और मामले को शांत कराने की कोशिश करने लगे ।

स्थिति को नियंत्रित करने वहां पर स्वयं मौजूद पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार ने कहा कि अभी इस मामले पर कुछ भी स्पष्ट तौर पर कहना ठीक नहीं होगा क्योंकि कुएं में बच्चे का शव साइकिल के साथ मिला है और कुएं में मेड भी नहीं था जिस कारण संभावनाएं व्यक्त की जा रही है कि बच्चा साइकिल चलाते गिर गया हूं , साथ ही उन्होंने कहा अगर कोई और अनहोनी हुई हो तो पुलिस इसकी गहन छानबीन कर रही है ।