Logo
ब्रेकिंग
मां छिन्नमस्तीका मंदिर रजरप्पा में आगामी 30 सितंबर को होगा भव्य गंगा आरती l भैंस ने खाई फसल, ग्वाले को बनाया बंध'क नमामि गंगे योजना अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत श्रमदान एवं नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन* जारीबाग की महिलाओं ने नारी-शक्ति वंदन अधिनियम के लिए प्रधानमंत्री जी व सांसद जयंत सिन्हा जी को दिया ... Mla मनीष जयसवाल ने कहा सारे चो'र मिलकर ज़ब एक होजाए तो समझें राजा अच्छा काम कर रहा है समाजसेवी निशि पांडे ने आखिर क्यूँ छोड़ा आजसू पार्टी? समाजसेवी निशि पांडे को नेहरू रोड गणपति पूजा समिति द्वारा किया गया सम्मानित Women Reservation Bill: लोकसभा में पेश किया गया नारी शक्ति वंदन अधिनियम AJSU PARTY से समाजसेवी निशि पांडे का इस्तीफा धनबाद बम कांड मुख्य आरोपी गुड़िया देवी रामगढ़ से गिरफ्तार

पल्स पोलियो अभियान का रामगढ़ जिला उपायुक्त ने किया सुभारम्भ

जिले में 1069 पल्स पोलियो बूथ बनाए गए हैं

रामगढ़ : एक भी बच्चा छूट ना जाए, बूथ पर आकर अपने बच्चे को दो बूंद जिंदगी के पिलाएं,

इसी उद्देश्य के तहत आज रामगढ़ जिला उपायुक्त और जिला चिकित्सा पदाधिकारी सहित कई चिकित्सकों की मौजूदगी में रामगढ़ के नईसराय स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ हुआ । जिसके तहत जिला उपायुक्त श्री संदीप सिंह के द्वारा बच्चे को दो बूंद जिंदगी की प्लस पोलियो की खुराक पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का प्रारंभ किया गया।

इस मौके पर जिला उपायुक्त ने लोगों से इस अभियान को सफल बनाते हुए जीरो उम्र से पांच साल तक के हर बच्चे को हर बार पोलियो की खुराक दें। क्योंकि एक भी बच्चा अगर छूट गया तो सुरक्षा चक्र टूट गया। उन्होंने कहा कि किसी एक भी बच्चे को अगर संक्रमण पकड़ा तो वह संक्रमण आगे बढ़ता ही जाता है। उन्होंने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार भी किया गया है । जिला उपायुक्त ने बताया कि पूरे जिले में 1069 बूथ बनाए गए हैं साथ ही उन्होंने कहा कि आज बूथ एक्टिविटी के तहत बूथ में पोलियो का खुराक पिलाया जा रहा है। वही कल और परसों दो दिन वैसे बच्चे जो पल्स पोलियो का खोराक नहीं पी पाए हैं उन्हें मेडिकल टीम उनके घर जाकर पोलियो का खुराक पिलाने का काम करेगी । उन्होंने लोगों से अपील किया है की आप अपने 0उम्र से लेकर 05 वर्ष के बच्चे को पल्स पोलियो की खुराक जरूर पिलाए और इस पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाएं ।

अफगानिस्तान, पाकिस्तान, नाइजेरिया में पोलियो के केस अभी भी पाए जाते हैं

पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने इस मौके पर मौजूद प्रभारी चिकित्सा प्रदाधिकारी डॉ ठाकुर मृत्युंजय सिंह ने बताया कि पूरे विश्व में पोलियो मुक्ति की ओर है मगर अफगानिस्तान, पाकिस्तान, नाइजेरिया इन तीन देशों
में पोलियो के केस अभी भी पाए जाते हैं और हमारा भारत पोलियो से पूरी तरह से मुक्त है, लेकिन किसी भी तरह से पोलियो का संक्रमण दोबारा न फैले इसको लेकर हम लोगों के द्वारा लगातार पल्स पोलियो अभियान चलाया जाता है और आगे भी चलाया जाता रहेगा और उसी लक्ष्य की प्राप्ति हेतु दो बूंद जिंदगी का पिलाने और पोलियो मुक्त रहने के लिए नई सराय के आंगनबाड़ी केंद्र में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ जिला उपायुक्त के हाथों हुआ ।

nanhe kadam hide