Logo
ब्रेकिंग
झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय दुलमी का मंत्री रामदास सोरेन ने किया उद्धघाटन। हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल की संसदीय सत्रों में पहली ही बार में बेमिसाल उपलब्धि गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा रामगढ़ के लगातार दूसरी बार प्रधान बने परमिंदर सिंह कालरा एलपी ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरी ऑटो को मारी टक्कर । चार की मौत , आधा दर्जन बच्चों की हालत नाजुक ... पुलिस एसोसिएशन रामगढ़ शाखा का चुनाव संपन्न, मंटू अध्यक्ष और अनंत बने सचिव प्रेस क्लब रामगढ़ के भवन में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पिछड़े वर्ग की जातियों के अध्ययन को लेकर उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में ... अकादमी संगीत की शिक्षा और कला को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम है सुधीर मंगलेश ब्रेन हेमरेज से पीड़ित पिता के इलाज लिए आर्थिक सहायता देने कि मांग Monginis Cake Shop अब आपके शहर रामगढ़ में, Anshu plaza, नईसराय

अखिल झारखंड निजी विद्यालय संघ ने मम प्राप्त विद्यालयों को बिना शर्त मान्यता देने की सरकार से की मांग

पतरातू : पीटीपीएस पथ संख्या 5 स्थित लिटिल हर्ट्स पब्लिक स्कूल में अखिल झारखंड निजी विद्यालय संघ की एक आवश्यक बैठक की गयी।
बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष जीवन कुमार व संचालन संघ के सचिव अमित कुमार ने कि।
बैठक के माध्यम से सरकार से मांग किया गया कि सभी मम प्राप्त निजी विद्यालयों को बिना शर्त मान्यता दिया जाय और आरटीई 2019 को नए विद्यालयों पर लागू किया जाय।

सचिव श्री कुमार ने कहा कि हमसभी कोरोना महामारी ने आर्थिक और मानसिक रूप से बहुत परेशानी में हैं,उसपर से सरकार के द्वारा मान्यता निरिक्षन के लिए 25000 देने में सक्षम नहीं हैं। हमसभी सरकार के मदद कर रहे और सामजिक कार्य करते आ रहे हैं। हमारे विद्यालयों में गरीब, माध्यम आय के परिजनों के बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। सरकार हमससभी के इस परेशानी को ससमझकर इसका हल दे। साथ ही जिला शिक्षा अधीक्षक के द्वारा बार बार 25000 की मांग पर सरकार रोक लगाए और वर्ग 8 के सभी बच्चों का निबंधन करे।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष कामरेश्वर महतो, उप सचिव सत्येंद्र पाण्डेय, राकेश कुमार, अनिल कुमार शर्मा, विजयंत कुमार, सुनील प्रसाद, अवधेश कुमार सिंह, आर के श्रीवास्तव, ज्योति देवी, धनुक्शारी महतो, हर्ष शर्मा, प्रवीण कुमार, शशि कुशवाहा, अमरनाथ कुशवाहा, समीर, अभय नंदन पाण्डेय, सहित जिले के निजी विद्यालय संचालक उपस्थित थे।