प्रधानमंत्री/बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर आवास योजना हेतु लाभुकों को आवास बनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है
रामगढ़: प्रधानमंत्री/बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर आवास योजना के संबंध में राज्य सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के आलोक में जिला प्रशासन, रामगढ़ द्वारा सभी गरीब एवं जरूरतमंद लोग जिनका नाम सेक् डाटा 2011 में अंकित है उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराने का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है।
इसी क्रम में जिले के सभी प्रखंडो में विशेष अभियान के तहत प्रखंड समन्वयकों द्वारा प्रधानमंत्री/बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर आवास योजना के तहत लाभुकों को उपलब्ध कराए जा रहे आवाज के प्रति हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया जा रहा है। इस दौरान प्रखंड समन्वयकों के द्वारा सभी लाभुकों को जल्द से जल्द आवास निर्माण का कार्य पूर्ण करने हेतु प्रेरित किया गया। प्रखंड समन्वयक द्वारा सभी लाभुकों से उनके द्वारा आवास निर्माण के संबंध में किए जा रहे कार्यों की विस्तार पूर्वक जानकारी ली गई एवं उनके समक्ष आने वाली किसी भी प्रकार की समस्या का निदान किया गया।
गौरतलब हो कि जिला प्रशासन, रामगढ़ द्वारा नियमित अंतराल पर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों से उनके उनके प्रखंड में प्रधानमंत्री/बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर आवास योजना के तहत हो रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की जाती है।