Ramgarh भाकपा माले ने जन समस्याओं को लेकर किया धरना प्रदर्शन
जन समस्या से जुड़ी 14 सूत्री मांगपत्र मुख्यमंत्री के नाम एसडीओ को सौंपा
रामगढ़ : भाकपा माले ने आज अनुमंडल कार्यालय के समक्ष जन समस्या को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। भकपा माले कार्यालय से झंडा बैनर के साथ एक रैली निकाली गई, जो मेन रोड से नारा लगाते हुए अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष पहुंचकर सभा मे तब्दील हो गया और वहां जनसमस्याओं को गिनाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया ।
विभिन्न जन समस्या से जुड़ी 14 सूत्री मांग पत्र मुख्यमंत्री के नाम एसडीओ रामगढ़ को सुपुर्द किया और अनुमंडल कार्यालय गेट के समक्ष एक सभा की गई. जिसमें नेताओं ने संबोधित करते हुए सरकार से तत्काल 14 सूत्री मांगों पर हल करने की मांग की गई ।
इस कार्यक्रम में जिला सचिव भुनेशवर बेदिया , देवकीनंदन बेदिया ,हीरा गोप, नरेश बड़ाइक, लक्ष्मण बेदिया ,देवानंद गोप, विगेंद्र ठाकुर, कर्मा मांझी, जयवीर हंसदा, सरजू मुंडा, सरयू बेदिया ,लालचंद बेदिया, तृतियाल बेदिया ,लाका वेदिया, राजेंद्र राम, बृजनारायाण मुंडा, देवकी बेदिया, बासदेव राम, महादेव राम, कमल राम, चंद्रिका राम, लालमोहन मुंडा, दीपन महतो, लक्ष्मण सोनी, कांति देवी, सीमा देवी, बसंती देवी ,प्रयाग बेदिया, लालचंद बेदिया, रूपन गोप, शंकर मुंडा, चेत लाल बेदिया, जीतू बेदिया, रंजीत बेदिया, फूलचंद बेदिया, महंगू प्रजापति, उपेंद्र बेदिया, राजेंद्र राम, अन्य सैकड़ों लोग उपस्थित थे।