Logo
ब्रेकिंग
मां छिन्नमस्तीका मंदिर रजरप्पा में आगामी 30 सितंबर को होगा भव्य गंगा आरती l भैंस ने खाई फसल, ग्वाले को बनाया बंध'क नमामि गंगे योजना अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत श्रमदान एवं नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन* जारीबाग की महिलाओं ने नारी-शक्ति वंदन अधिनियम के लिए प्रधानमंत्री जी व सांसद जयंत सिन्हा जी को दिया ... Mla मनीष जयसवाल ने कहा सारे चो'र मिलकर ज़ब एक होजाए तो समझें राजा अच्छा काम कर रहा है समाजसेवी निशि पांडे ने आखिर क्यूँ छोड़ा आजसू पार्टी? समाजसेवी निशि पांडे को नेहरू रोड गणपति पूजा समिति द्वारा किया गया सम्मानित Women Reservation Bill: लोकसभा में पेश किया गया नारी शक्ति वंदन अधिनियम AJSU PARTY से समाजसेवी निशि पांडे का इस्तीफा धनबाद बम कांड मुख्य आरोपी गुड़िया देवी रामगढ़ से गिरफ्तार

पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद सीईओ ने किया मांडू प्रखंड अंतर्गत तोपा पंचायत का निरीक्षण

रामगढ़: कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाव एवं इसके रोकथाम हेतु पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है। इस दौरान जिला प्रशासन, रामगढ़ द्वारा कोविड-19 को रोकने हेतु सभी तरह के प्रयास किए जा रहे हैं।

रामगढ़: कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाव एवं इसके रोकथाम हेतु पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है। इस दौरान जिला प्रशासन, रामगढ़ द्वारा कोविड-19 को रोकने हेतु सभी तरह के प्रयास किए जा रहे हैं।

इसी क्रम में पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद अंचल अधिकारी मांडू श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव के द्वारा शनिवार को तोपा पंचायत अंतर्गत बनवार गांव का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान अंचल अधिकारी द्वारा बनवार गांव मेरा रहे निवासियों से पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए लोगों के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी ली गई। इस दौरान उन्होंने बनवार गांव के मुखिया को पूरे क्षेत्र को अपने नेतृत्व में सैनिटाइज कराने एवं अनिवार्य रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी व्यक्ति सुनिश्चित करें कि वे अनिवार्य रूप से घर के अंदर रहे एवं बेहद जरूरी कार्य होने पर घर से बाहर निकलते वक्त मास्क पहनकर अथवा चेहरे को ढक कर कि बाहर निकले।

अंचल अधिकारी ने बनवार गांव के मुख्य को निर्देश दिया कि वे यह सुनिश्चित करें कि गांव में किसी अन्य राज्य से आने वाले व्यक्ति की जानकारी तुरंत प्रशासन को दी जाए ताकि ससमय उसकी स्वास्थ जा की जा सके।

nanhe kadam hide