रजरप्पा स्थित बवन धारा तट पर रविवार को रजरप्पा के ठेकेदार द्वारा वनभोज सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सीसीएल रजरप्पा सिविल विभाग से सेवानिवृत्त हुए सीनियर क्लर्क शिवनाथ महतो को विदाई दी गयी। इस दौरान सभी ठेकेदारों ने बारी बारी से माल्यर्पण कर उन्हें भावभीनी विदाई दी। कहा कि शिवनाथ महतो एक सज्जन व्यक्ति है । अपने नौकरी के पूरे कार्यकाल में हमेशा लोगों से विनम्र भाव से पेश आते थे और सभी से बेहतर व्यवहार रखते थे।
Related Posts