विशेष श्रमिक ट्रेनों से लौटे प्रवासी मजदूरों/ लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने हेतु उत्कृष्ट कार्य के लिए अधिकारियों को किया गया सम्मानित
रामगढ़: रामगढ़ जिला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री संदीप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार द्वारा लॉकडाउन के दौरान विशेष श्रमिक ट्रेनों से लौटे प्रवासी मजदूरों/ लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने हेतु उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशासनिक पुलिस एवं रेलवे के अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से जिला के सभी अन्य कार्यों को करते हुए विशेष श्रमिक ट्रेनों से लौटे प्रवासी मजदूरों लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने हेतु अधिकारियों द्वारा कार्य किया गया वह सराहनीय है। लंबी चली इस प्रक्रिया को शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। लेकिन अभी हमें कोरोना के क्षेत्र में और भी सतर्क और सजग रहकर कार्य करना है एवं अपने दायित्वों का निर्वहन करना है।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार ने प्रवासी मजदूरों/ लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने हेतु बेहतरीन रूप से समन्वय स्थापित कर सभी कार्यों को संपन्न कराने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री कीर्तिश्री जी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से अपने नेतृत्व में उन्होंने पूरी प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराया वह काबिले तारीफ है। इसके साथ ही उन्होंने सभी अधिकारी एवं कर्मी जो इस कार्य में लगे थे उन सभी का धन्यवाद किया।
समारोह के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री कीर्ति श्री जी ने प्रशासनिक, पुलिस, रेलवे, छावनी परिषद एवं नगर परिषद के अधिकारियों एवं कर्मियों की तारीफ करते हुए सभी को उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए धन्यवाद कहा।
समारोह के दौरान जिला के विभिन्न विभागों के अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों एवं रेलवे पुलिस बल के कुल 40 अधिकारियों को सम्मानित किया गया।