Dulmi प्रखंड के किसानों के लिए दुलमी पैक्स ईदपारा मे धान बीज उपलब्ध कराया गया
विधायक ने कृषि मंत्री से मिलकर समय पर धान बीज उपलब्ध कराने की मांग की थी
रामगढ : रामगढ जिला अंतर्गत दुलमी प्रखंड के किसानों के लिए दुलमी पैक्स ईदपारा मे धान बीज उपलब्ध कराया गया है, गुरुवार को स्थानीय विधायक ममता देवी के निर्देशा पर किसानों के बीच धान बीज का वितरण कराया गया, कांग्रेस के नेता सह समाजसेवी सुधीर मंगलेश ने किसानों के बीच धान बीज वितरण का शुभारंभ किया ।
इस दौरान श्री मंगलेश ने कहा कि स्थानीय विधायक ममता देवी ने पिछले दिनों कृषि मंत्री बादल पत्रलेख जी से मिलकर समय पर धान बीज उपलब्ध कराने की मांग की थी, समय पर बीज मिलने से सभी किसान समय पर धान बीज बुआई कर सकेंगे और फसल भी अच्छी होगी।
दुलमी पैक्स ईदपारा के विनय कुमार सिन्हा ने बताया कि विभाग द्वारा किसानों को 50 प्रतिशत सब्सिडी दर पर पैक्स के माध्यम से धानबीज उपलब्ध कराया जा रहा है। विभाग की ओर से किसानों के लिए धान बीज उपलब्ध कराया है। पैक्स के माध्यम से 50 प्रतशित सब्सिडी दर पर धान वतिरण किया जारहा है। मौके पर विकाशराम महतो, पप्पू कुमार, युगलकिशोर महतो राजकुमार महतो विरेंद्र कुमार लवकुश उतम कुमार रविकांत कुमार आदि