Logo
ब्रेकिंग
मां छिन्नमस्तीका मंदिर रजरप्पा में आगामी 30 सितंबर को होगा भव्य गंगा आरती l भैंस ने खाई फसल, ग्वाले को बनाया बंध'क नमामि गंगे योजना अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत श्रमदान एवं नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन* जारीबाग की महिलाओं ने नारी-शक्ति वंदन अधिनियम के लिए प्रधानमंत्री जी व सांसद जयंत सिन्हा जी को दिया ... Mla मनीष जयसवाल ने कहा सारे चो'र मिलकर ज़ब एक होजाए तो समझें राजा अच्छा काम कर रहा है समाजसेवी निशि पांडे ने आखिर क्यूँ छोड़ा आजसू पार्टी? समाजसेवी निशि पांडे को नेहरू रोड गणपति पूजा समिति द्वारा किया गया सम्मानित Women Reservation Bill: लोकसभा में पेश किया गया नारी शक्ति वंदन अधिनियम AJSU PARTY से समाजसेवी निशि पांडे का इस्तीफा धनबाद बम कांड मुख्य आरोपी गुड़िया देवी रामगढ़ से गिरफ्तार

Ramgarh विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर विभिन्न स्थानों में ब्लड डोनेशन कैंप का हुआ आयोजन

ब्लड डोनेशन कैंप में कुल 88 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया

रामगढ़: विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर शनिवार को छत्तरमांडू स्थित सदर अस्पताल के अंदर बनाए गए ब्लड बैंक में ब्लड का पर्याप्त स्टॉक रखने के उद्देश्य से आज जिला प्रशासन, विभिन्न संस्थाओं एवं अस्पतालों द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन, रामगढ़, रोटरी क्लब, रामगढ़, निरामया हेल्थ केयर, द होप हॉस्पिटल एवं राष्ट्रीय कनौजिया सुनार महा परिवार झारखंड प्रदेश द्वारा आज आयोजित हुए ब्लड डोनेशन कैंप को सफल बनाने में भरपूर प्रयास किया गया। ब्लड डोनेशन कैंप में कुल 88 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया। जिसमें की द होप हॉस्पिटल 31 यूनिट, निरामया अस्पताल 33 यूनिट, सदर अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा 10 यूनिट एवं राष्ट्र कनौजिया सुनार महा परिवार झारखंड प्रदेश द्वारा 6 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया।

विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर सिविल सर्जन, रामगढ़ डॉक्टर नीलम चौधरी ने कहा की हाल ही में रामगढ़ जिला के सदर अस्पताल परिसर में ब्लड बैंक की शुरुआत की गई है। जिसके बाद अब जिला एवं आसपास पड़ने वाले इलाकों में रह रहे लोगों को ब्लड के लिए दूर नहीं जाना पड़ रहा है। लेकिन यह बहुत जरूरी है कि ब्लड बैंक में भी पर्याप्त मात्रा में ब्लड उपलब्ध हो। सभी लोगों से अपील है कि वह बढ़-चढ़कर ब्लड डोनेशन कैंप में हिस्सा लें, ताकि जरूरत पड़ने पर किसी को भी ब्लड के लिए परेशान ना होना पड़े। गौरतालाब हो कि विश्व रक्तदान दिवस हर वर्ष 14 जून को मनाया जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा इस दिन को रक्तदान दिवस के रूप में घोषित किया गया है। वर्ष 2004 में स्थापित इस कार्यक्रम का उद्देश्य सुरक्षित रक्त, रक्त उत्पादों की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाना और रक्तदाताओं के सुरक्षित जीवन रक्षक रक्त के दान करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करते हुए आभार व्यक्त करना है।

nanhe kadam hide