Logo
ब्रेकिंग
मां छिन्नमस्तीका मंदिर रजरप्पा में आगामी 30 सितंबर को होगा भव्य गंगा आरती l भैंस ने खाई फसल, ग्वाले को बनाया बंध'क नमामि गंगे योजना अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत श्रमदान एवं नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन* जारीबाग की महिलाओं ने नारी-शक्ति वंदन अधिनियम के लिए प्रधानमंत्री जी व सांसद जयंत सिन्हा जी को दिया ... Mla मनीष जयसवाल ने कहा सारे चो'र मिलकर ज़ब एक होजाए तो समझें राजा अच्छा काम कर रहा है समाजसेवी निशि पांडे ने आखिर क्यूँ छोड़ा आजसू पार्टी? समाजसेवी निशि पांडे को नेहरू रोड गणपति पूजा समिति द्वारा किया गया सम्मानित Women Reservation Bill: लोकसभा में पेश किया गया नारी शक्ति वंदन अधिनियम AJSU PARTY से समाजसेवी निशि पांडे का इस्तीफा धनबाद बम कांड मुख्य आरोपी गुड़िया देवी रामगढ़ से गिरफ्तार

प्रदेश में बढ़ता जा रहा कोरोना मरीजों का आंकड़ा, बालाघाट से सामने आए चार नए संक्रमित

बालाघाट: मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक लगभग हर जिलों में कोरोना की पुष्टि की जा चुकी है। जिले में अबतक सबसे ज्यादा कोरोना मरीज इंदौर से सामने आए हैं। वहीं अब बालाघाट जिले में भी कोरोना के मरीज बढ़ते ही जा रहे हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडे से प्राप्त जानकारी के अनुसार बालाघाट जिले में चार और कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। डॉक्टर पांडे ने बताया कि 8 जून को देर रात्रि में ICMR लैब जबलपुर से प्राप्त 10 रिपोर्ट में से चार लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। ये सभी मुंबई से आये थे। इसमें लांजी तहसील के ग्राम बिसोनी के दो और ग्राम भुरसाडोंगरी के 2 मरीज करोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिले में अब पॉजिटिव मरीजो की संख्या कुल 6 हो गई है। यह मरीज पहले से ही आइसोलेसन वार्ड में रखे गए थे और इन्हें अब डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर गायखुरी बालाघाट में उपचार के लिए शिफ्ट कर दिया गया है।

nanhe kadam hide