Logo
ब्रेकिंग
अमित शाह पहुंचे हजारीबाग बीएसएफ के स्थापना दिवस पर जवानों को दिया सलामी। Hazaribagh ऐसा तालाब जहां डुबकी लगाते ही त्वचा रोग से मिलता हैं निजात कोयलानगरी में दिनदहाड़े गो' लीकांड l संतालपरगना में राजनीतिक हलचल तेज l बाबूलाल के बयान के बाद प्रदीप यादव का पलटवार प्रधानमंत्री मोदी ने किया देवघर एम्स के जन औषधि केंद्र का ऑनलाइन उद्घाटन l Bokaro विस्थापितों और वेदांता इलेक्ट्रो स्टील के सुरक्षा कर्मियों के बीच झ'ड़प के बाद ला'ठी चार्ज। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन शहीद सोबरन मांझी जी के शहादत दिवस समारोह में हुए शामिल 8 जनवरी को रामगढ़ में होगा भव्य श्री महाकाल महोत्सव श्री गुरु नानक जयंती की भव्य शोभा यात्रा l 555वां प्रकाशोत्सव l Prakash Parv in Ramgarh  छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला पकड़ा तूल सियासी गतिरोध हूआ तेज

यामाहा मोटर कंपनी की BS6 मॉडल को ग्राहकों के लिए हुआ लांच

यामाहा मोटर कंपनी की सबसे पसंदीदा मोटर साईकल का BS 6 मॉडल को ग्राहकों के लिए रामगढ़ थाना चौक स्थित यामाहा के अधिकृत डीलर शिवम बाइक्स के शोरूम में लांच किया गया। लॉन्चिंग मोटर साईकल से पर्दा उठाकर संस्थान के साझेदार विजय मेवाड़ ने किया।


श्री मेवाड़ ने इस मौके पर पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया की सरकार द्वारा दिये निर्देश के तहत BS 6 मॉडल के इंजन को उतारा गया है। सरकार द्वारा BS 6 में Fi सिस्टम की अनिवार्य कर दिया गया है l यामाहा अपनी मोटर साईकल में वर्ष 2008 से हीं FI सिस्टम का प्रयोग कर रही है ,जिसमें यामाहा ने इस तकनीकी में महारत हासिल कर लिया है। इस नई तकनीक में FZ के दो मॉडल को पांच लुभावने रंगों में उतारा है। Fz के इस नए मॉडल में साइलेंसर के ऊपर मोफलर लगाया गया है जिससे राइडर को गर्मी के समय में पैरों में तपिस महसूस नहीं होगी । इस नए साइलेंसर से प्रदूषण की भी कमी आएगी । इससे निकलनी वाली आवाज में लाये परिवर्तन भी ग्राहकों को खूब भायेगा। ईंधन की टँकी 12.8 लीटर की है , जिससे लम्बी दूरी में राइडर को ईंधन की सहूलियत रहेगी। इसका लुक और स्टाइल युवाओं को भायेगा वहीं इसकी सिंगल और लम्बी सीट , फैमिली राइडर के अनुरूप बनाई गई है। कुल मिलाकर यामाहा के इस अवतरण की आधुनिक तकनीक सर्वाधिक माइलेज और न्यूनतम रख रखाव के खर्च के मूल मंत्र को बनाये रखा गया है। श्री मेवाड़ ने दावा किया इसका लुभावन लुक और सिद्ध तकनीक की खूबियां ग्राहकों को बड़े पैमाने पर अपनी ओर खींचने में कामयाब होगी। उन्होंने यह भी बताया की यामाहा के इस मॉडल को दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित एजेंसी जेडी पावर ने रेंकड #1 इन इनिशियल क्वालिटी ,से नवाजा है।

अंतरराष्ट्रीय प्रसिद्धि प्राप्त यामाहा मोटर कंपनी पिछले एक दशक से ग्राहकों का विशेष पसन्दीदा रहा FZ मॉडल का BS 6 का नया अवतरण उतारा । इस मॉडल से पर्दे को उठा ग्राहकों के लिए पेश किया। लॉन्चिंग प्रोग्राम को देख कई ग्राहकों ने रुचि दिखाई और दो ने अग्रिम बुकिंग भी की।