Logo
ब्रेकिंग
अमित शाह पहुंचे हजारीबाग बीएसएफ के स्थापना दिवस पर जवानों को दिया सलामी। Hazaribagh ऐसा तालाब जहां डुबकी लगाते ही त्वचा रोग से मिलता हैं निजात कोयलानगरी में दिनदहाड़े गो' लीकांड l संतालपरगना में राजनीतिक हलचल तेज l बाबूलाल के बयान के बाद प्रदीप यादव का पलटवार प्रधानमंत्री मोदी ने किया देवघर एम्स के जन औषधि केंद्र का ऑनलाइन उद्घाटन l Bokaro विस्थापितों और वेदांता इलेक्ट्रो स्टील के सुरक्षा कर्मियों के बीच झ'ड़प के बाद ला'ठी चार्ज। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन शहीद सोबरन मांझी जी के शहादत दिवस समारोह में हुए शामिल 8 जनवरी को रामगढ़ में होगा भव्य श्री महाकाल महोत्सव श्री गुरु नानक जयंती की भव्य शोभा यात्रा l 555वां प्रकाशोत्सव l Prakash Parv in Ramgarh  छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला पकड़ा तूल सियासी गतिरोध हूआ तेज

भोपाल में एक दिन में मिले 52 कोरोना वायरस पॉजिटिव

भोपाल। राजधानी में गुरुवार को कोटरा सुल्तानाबाद डेंजर जोन बनकर सामने आया है। यहां एक ही दिन में 16 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। वहीं टीटी नगर थाना क्षेत्र में एक ही दिन में 20 नए पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से 16 कोटरा सुल्तानाबाद, तीन 25वीं बटालियन, एक बाणगंगा क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मिला है। इस क्षेत्र में अचानक संक्रमितों की संख्या बढ़ने के बाद प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर सघन स्क्रीनिंग और सैंपलिंग के निर्देश दिए हैं।

सघन बस्ती होने के कारण यहां संक्रमण तेजी से फैलने की आशंका है। खास बात यह है कि अब कोरोना का संक्रमण नाले के किनारे बनी बस्तियों में आक्रामक रूप ले रहा है। बाणगंगा क्षेत्र के ऐसे मकान जो नाले के किनारे बने हैं, उनमें लोग ज्यादा पॉजिटिव आ रहे हैं। इसी तरह कोटरा सुल्तानाबाद में नाले के किनारे बने मकानों में लोग संक्रमित हो गए हैं।

राजधानी में गुरुवार को कुल 52 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इन्हें मिलाकर भोपाल शहर में संक्रमितों की संख्या अब 1808 हो गई है। इससे प्रशासनिक अधिकारी और स्वास्थ अमले की परेशानियां बढ़ गई हैं। इधर, बारिश होने के बाद तेजी से संक्रमण फैलने का खतरा भी बढ़ गया है।

34 मरीज और स्वस्थ हुए, अब तक 1242 ने जीती कोरोना से जंग

गुरुवार को राजधानी के कोविड केयर अस्पताल से 34 लोग स्वस्थ होकर अपने घर रवाना हो गए। इस तरह अब तक तकरीबन 1242 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। 505 मरीज अभी भी अस्पतालों में भर्ती हैं। अब तक भोपाल में कोरोना संक्रमण से 61 लोगों की मौत हो चुकी है।

प्रशासन हल्के लक्षण वाले मरीजों को खुशीलाल आयुर्वेदिक संस्थान में भर्ती करा रहा है। वहीं सांस लेने में तकलीफ, पुरानी बीमारियों से पीड़ित लोगों को हमीदिया और चिरायु अस्पताल में रेफर किया जा रहा है।

ऐशबाग में संक्रमितों की संख्या 86 हुई

ऐशबाग क्षेत्र में गुरुवार को 12 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इन्हें मिलाकर संक्रमितों की संख्या इस क्षेत्र में 86 हो गई है। इनका इलाज चल रहा है। ऐशबाग क्षेत्र के सुदामा नगर में रहने वाले एक ही परिवार के नौ लोग संक्रमित आए हैं। इनमें 15 साल के बच्चे सहित 64 साल की बुजुर्ग महिला भी शामिल है।

इधर प्रदेश के सबसे बड़े हॉट स्पॉट बने जहांगीराबाद में अब सैंपलिंग कम कर दी गई है। इसके चलते यहां संक्रमितों की संख्या धीरे धीरे घट रही है। गुरुवार को जहांगीराबाद क्षेत्र के बरखेड़ी में दो नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसी तरह बुधवारा, सुभाष नगर, करोंद में दो-दो नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं।बैरागढ़ के मछली मार्केट में एक, अशोका गार्डन में एक, साकेत नगर में एक पॉजिटिव मरीज मिला है

गुरुवार को कहां कितने पॉजिटिव मरीज मिले

ऐशबाग–11 कोटरा सुल्तानाबाद–15 जहांगीराबाद–3 बुधवारा–2 सुभाष नगर–2 करोंद–2 बटालियन–3 बाणगंगा–1 मंगलवारा–1 साकेत नगर –1 अशोका गार्डन–1 गोविंद गार्डन–1 इब्राहिमगंज–1 गांधी नगर–1