Logo
ब्रेकिंग
सांसद जयंत सिन्हा जी ने रामगढ़ में की महा जनसम्पर्क अभियान की शुरुआत Hazaribagh प्रशासन और ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प चुट्टूपालू घाटी में भीषण सड़क दुर्घटना, 5 गाड़ी की टक्कर, घंटों रहा घाटी जाम रजरप्पा में भव्य गंगा आरती,झारखंड के राज्यपाल भी रहे मौजूद। समर कैंप में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मचाया धमाल l झारखण्ड के राज्यपाल पहुंचे रामगढ़, सुनी ग्रामीणों की समस्या, किया ऑन द स्पॉट समाधान l हावड़ा-नई दिल्ली रेल मार्ग पर दर्दनाक घटना, 25 हजार वोल्ट के तार से छह जलकर हुए राख l प्रदेश के दो टॉपर बने मुख्य अतिथि और की यामाहा स्कूटर रे जेड आर की लांचिंग l पूर्व विधायक ने रामगढ़ थाना में दिया धरना, लगाए गंभीर आरोप, समर्थकों को पुलिस ने खदेड़ किया बाहर l गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय, रामगढ़ कि छात्रा दिव्या बनी झारखंड टॉपर।

27 घंटे में गिरा 56.2 मिमी पानी, जून माह में दिन में लगी ठंड

भोपाल।जून माह की शुरुआत में संभवतः पहली बार शहर में मानसून पूर्व की इस तरह का नजारा सामने आया। बुधवार शाम को रिमझिम फुहारों से शुरू हुआ बरसात का सिलसिला देर रात तेज बौछारों में बदल गया। रुक-रुक कर तेज बरसात का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा। बुधवार शाम 5ः30 बजे से गुरुवार रात 8ः30 बजे 27 घंटे में शहर में 56.2 मिमी. वर्षा रिकार्ड हुई। उधर घने बादल बने रहने के कारण गुरुवार को अधिकतम तापमान 22.6 डिग्री पर थम कर रह गया,जो कि सामान्य से 17 डिग्री कम रहा।

साथ ही न्यूनतम तापमान 21.4 से मात्र 1.2 डिग्री ही अधिक रहा। निसर्ग तूफान के असर से बिगड़े मौसम के मिजाज के दौरान अधिकतम 44 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से हवा भी चली। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक शुक्रवार को भी बादल बने रहेंगे। साथ ही हल्की बौछारें भी पड़ सकती हैं।

अरब सागर से उठे तूफान निसर्ग का असर से बुधवार शाम से ही शहर भीगने लगा था। शाम ढलते ही तेज बौछारों ने शहर को तरबतर करना शुरू कर दिया। गुरुवार को दिन भर बरसात होती रही। तेज हवाएं चलने और घने बादल बने रहने से दिन का तापमान बुधवार के अधिकतम तापमान(32.8) के मुकाबले 10.2 डिग्री कम 22.6 डिग्री पर थम कर रह गया।

वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि गुरुवार को दक्षिण मप्र पर सक्रिय तूफान प्रदेश के उत्तर-उत्तर-पूर्व की दिशा की तरफ बढ़ते हुए रात के समय कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो गया है। इसका असर शुक्रवार को भी दिखाई देगा। शहर में बादल छाए रहेंगे,तेज हवाएं चल सकती हैं। साथ ही रुक-रुक कर बौछारें पड़ने की भी संभावना है।

गुरुवार को ऐसी रही पारे की चाल

समय तापमान

सुबह5ः30 22.0

सुबह8ः30 21.6

सुबह11ः30 22.2

दोपहर2ः30 21.6

शाम5ः30 21.0

रात8ः30 20.4

nanhe kadam hide