रामगढ में NRC और CAA को लेकर धनबाद के सांसद PN Singh ने किया प्रेस वार्ता
रामगढ में NRC और CAA को लेकर धनबाद के सांसद PN Singh ने प्रेस वार्ता कर कहा कि कांग्रेस अपने वोट बैंक को लेकर मुस्लिम भाइयो को इस मामले में उकसाकर पूरे देश अराजकता का माहौल फैला रही है , इससे राष्ट्रीय संपत्ति की भी काफी क्षति हुई है , उन्होंने ने कहा कि नागरिकता कानून बिल देशवासियो की हित की बिल है ।