Logo
ब्रेकिंग
मां छिन्नमस्तीका मंदिर रजरप्पा में आगामी 30 सितंबर को होगा भव्य गंगा आरती l भैंस ने खाई फसल, ग्वाले को बनाया बंध'क नमामि गंगे योजना अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत श्रमदान एवं नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन* जारीबाग की महिलाओं ने नारी-शक्ति वंदन अधिनियम के लिए प्रधानमंत्री जी व सांसद जयंत सिन्हा जी को दिया ... Mla मनीष जयसवाल ने कहा सारे चो'र मिलकर ज़ब एक होजाए तो समझें राजा अच्छा काम कर रहा है समाजसेवी निशि पांडे ने आखिर क्यूँ छोड़ा आजसू पार्टी? समाजसेवी निशि पांडे को नेहरू रोड गणपति पूजा समिति द्वारा किया गया सम्मानित Women Reservation Bill: लोकसभा में पेश किया गया नारी शक्ति वंदन अधिनियम AJSU PARTY से समाजसेवी निशि पांडे का इस्तीफा धनबाद बम कांड मुख्य आरोपी गुड़िया देवी रामगढ़ से गिरफ्तार

सिख शहीद के बलिदानी की गाथा का पाठ पढ़ाने, देश के सिख विद्धान प्रचारक पहुचे रामगढ़ गुरुद्वारा

सिख समुदाय के गुरुओं की बलिदानी को याद दिलाने
सिख समाज का उद्देश्य और गुरु ग्रंथ साहिब जी का उपदेश बताने
सीख रहित मर्यादा, सिख समुदाय के 10 गुरुओं का इतिहास बताने
सिख शहीद के बलिदानी की गाथा का पाठ पढ़ाने और सिख समुदाय का प्रचार प्रसार करने देश के बिभिन्न क्षेत्र के सिख समाज के विद्धान प्रचारक पहुचे रामगढ़ द्वारा ।

स्त्री साध संघ, खालसा फेडरेशन रामगढ़ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के तत्वाधान में पांच दिवसीय गुरमत विंटर कैंप का आयोजन किया गया। इस विंटर कैंप में बच्चों को सिख समुदाय और गुरु ग्रंथ साहिब जी दा उपदेश के बारे में बताते हुए इंसानियत और सच्चाई के मार्ग पर चलाने का चलने का पाठ पढ़ाया ।
साथ ही समाज के भटके हुए लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने,
नशे के आगोश में लिप्त लोगों को चाहे वह किसी भी धर्म या समुदाय के हो उन लोगों को जनमानस की सेवा के कार्य का संदेश देने और जनहित से जुड़े कार्य करने के लिए उन्हें प्रेरित करने के लिए इस गुरमत विंटर कैम्प का आयोजन रामगढ़ गुरुद्वारा में किया गया ।

सिख समाज के बच्चों को देश के विभिन्न कोने से आए सिख समाज के बुद्धिमान प्रचारक के द्वारा रामगढ़ गुरुद्वारे में 27 दिसंबर से 31 दिसंबर तक आयोजित गुरमत विंटर कैंप में प्रशिक्षण दिया गया ।

इस 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में बच्चों को गुरु ग्रंथ साहिब का उपदेश देने और इंसानियत के मार्ग को कैसे चुने इसका ज्ञान दिया गया । पांच दिवसीय प्रशिक्षण कैम्प के अंतिम दिन बच्चों के बीच कंपटीशन भी कराया जाएगा जिसमें 5 दिनों के अंतर्गत दिए गए ज्ञान को जो बेहतर तरीके से प्रस्तुत कर पाएगा उसे पुरस्कृत भी किया जाएगा

इस मौके पर गुरुद्वारा में मौजूद गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के सरदार जगजीत सिंह सोनी ने जानकारी देते हुए बताया किस सिख समाज और गुरु ग्रंथ साहिब के उपदेशों को बताने और हमारे वीर शहीदों के इतिहास को बताने देश के कोने कोने से सिख समुदाय के प्रचारक गुरुद्वारा के कार्यक्रम के तहत रामगढ़ पहुंचे हैं ।

nanhe kadam hide